मनासा। तहसील के गांव बलपुरा में गर्भवती महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया हैं। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव आंतरी में बिजली विभाग के यहाँ चक्काजाम कर दिया हैं। सूचना मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सालो से ग्राम पंचायत आंतरी माताजी से खेड़ा तक पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सड़क नही बन पाई हैं। एंबुलेंस व अन्य साधन बरसात के दिनों में गांव तक नही जा सकते। अगर समय पर महिला को इलाज मिल जाता तो महिला की मौत नही होती।
सालो से सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों का गुस्सा देर शाम अचानक फूट पड़ा और मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर रखकर चक्का कर दिया। सूचना पर शाम 6 बजे तहसीलदार बी के मकवाना, डीएसपी वैशाली सिंह, थाना प्रभारी एस के यादव मौका स्थल पहुंचे। ग्रामीणों सहित परिजनों को समझाइश दी।