BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला चिकित्सालय नीमच में वृद्धजन के लिए.. <<     KHABAR : नर्मदापुरम में सतरस्ते के पास अतिक्रमण.. <<     NEWS : डीएसटी की अवैध वन सम्पदा के खिलाफ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सिविल अस्पताल ब्योहारी में इलाज के आभाव.. <<     BIG NEWS : मां के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन छतरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्टोरेट सभागार में आज दोपहर में.. <<     REPORT : अनुपयोगी व खुले नलकूपों-बोरवेलों को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि उत्पादन.. <<     KHABAR : शंकर नेत्र चिकित्सालय व जिला अस्पताल के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मां बगलामुखी मंदिर कोटरा में मनाया.. <<     BIG NEWS : घर का आंगन और खाना खाती महिला, जब पहुंचा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पीएसएससीआईवीई भोपाल में अकादमिक.. <<     KHABAR : पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
October 23, 2023, 10:40 am
KHABAR : नवरात्रि के पावन पर्व दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी ने किया बेटी को जन्म देने वाली माताओ का सम्मान, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। आराध्या वेलफेयर सोसाइटी नीमच के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व दुर्गा अष्टमी के अवसर पर राजमाता विजयराजे सिंधिया हॉस्पिटल मैं निरंतर बेटियों को जन्म देने वाली माताओ को सम्मानित करने का सिलसिला विगत 7 वर्षों से अधिक समय से चलता जा रहा है जिसके चलते सोसाइटी द्वारा 12000 से अधिक माताओं को सम्मानित किया जा चुका है इसी श्रृंखला को निरंतर जारी रखते हुए आज दिनांक 22 अक्टूबर 2023 शाम 5 बजे बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को जिला चिकित्सालय पहुंचकर मोतियों की माला पहनकर एवं ड्राई फ्रूट व बच्चों के मोजे, दलिया, फ्रूट तथा बच्चों के गिफ्ट, खिलौने वितरित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी ने बताया कि बेटी है कुदरत का उपहार इसको भी है जीने का अधिकार  बेटियों को बचाओगे तो संसार का सुख पाओगे मां चाहिए,पत्नी चाहिए, बहन चाहिए लेकिन बेटी भी जरुर चाहिए बेटी है जग की जननी इसकी रक्षा हम सबको हे करनी कन्या संतान बचानी है भ्रुण हत्या रोकना है जिस घर में बेटी का होता है सम्मान वहां घर होता है स्वर्ग के समान लक्ष्मी का वरदान है बेटी धरती पर भगवान है अगर बेटा शान है तो बेटियां भी देश की आन है। इसी कड़ी में समाजसेवी नीता तुगनावत ने कहा कि नवरात्रि के अष्टमी जैसे पावन पर्व पर हम सभी को बेटियों को जन्म देने वाली माताओ का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके लिए हम सभी आराध्या संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें एक मोती के मानक की तरह एक माला में पिरोय रखा है।
इस अवसर पर आराध्या संयोजिका एवं एडवोकेट मीनू लालवानी, समाजसेवी ज्योति रोहिडां, नीता तुगनावत, नेहा डाढवानी, सोनिया रोहिड़ा, सिमरन कोटवानी, मेडम अर्चना जोशी, डॉक्टर स्वप्निल वधवा, चंद्रप्रकाश (मोमू लालवानी), चंद्रशेखर जायसवार, मोहम्मद रईस हुसैन पटवा आदि समाजसेवीगण उपस्थित थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE