BREAKING NEWS
BIG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले नीमच के जिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश ने.. <<     KHABAR : राणापुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : व्यय लेखा एवं शेडो रजिस्टर का प्रथम.. <<     BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्वछता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य.. <<     BIG NEWS : रामपुरा का आवारा सात मोहल्ला और जिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नीमच.. <<     KHABAR : आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से, स्वीप.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     VIDEO NEWS: खरगोन के सेगांव में दशोरा नागर मंडल इकाई.. <<     NMH MANDI: एक क्लिक में देखें कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : पिपलियामंडी-मनासा रोड और राजस्थान.. <<     KHABAR : पोलिंग सेंटर पर गड़बड़ दिखे तो एक्शन लें.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : मुरैना में लोकसभा चुनाव से पहले इस.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 1, 2023, 12:50 pm
NEWS : जनविश्वाश ही सहकारिता का मुख्य आधार- गौसेवक संत रामदास, अर्बन बैंक प्रतापगढ़ शाखा का हुआ शुभारंभ, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। संत मनोरथ रामदास जी गोसेवक ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की नवीन प्रतापगढ़ शाखा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा की जनविश्वास ही सहकारिता का मुख्य आधार हैं, और अर्बन बैंक ने जनविश्वास के सहारे सराहनीय प्रगति करते हुए आज सातवीं शाखा का शुभारंभ किया यह आत्मसंतुष्टि का विषय हैं। उन्होंने आमजन से परिवार की मजबूती के लिए बचत को प्राथमिकता देने का आव्हान किया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अर्बन बैंक अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बैंक ने शहरी मध्यम वर्ग के व्यवसाय की आर्थिक आवश्यकताओ की पूर्ति विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से करने का प्रयास करते हुए जनविश्ववास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने विस्तार से बैंक की स्थापना से लेकर प्रगति यात्रा का विस्तृत विवरण रखते हुए आमजन से सहकारिता से परिवार जनों को जोड़ने की अपील की। कार्यक्रम में बैंक उपाध्यक्ष शिव नारायण मांधना निदेशक सीए दिनेश शिशोदिया ने भी विचार रखे। पूर्व चेयरपर्सन एडवोकेट विमला सेठिया, निदेशक रणजीत सिंह नाहर, बाल किशन धुत, वर्धी चंद कोठारी, राधेश्याम अमेरिया, हरीश आहूजा, कल्याणी दीक्षित, राजेश काबरा, बाबर मल मीना, पूर्व निदेशक शांति लाल पुंगलिया, चांदमल नंदावत, प्रबंध निदेशक वंदना वजीरणी, शाखा प्रबंधक किरीट शर्मा आदि भी विशिष्ठ अतिथि के नाते मंचासिन थे। पूर्व मुख्य कार्यकारी ऋषभ सुराना, एडवोकेट के एम भंडारी, डॉ विनय शर्मा, जनचेतना मंच जिला अध्यक्ष एस के शर्मा, जोधराज तनवानी सहित संघ प्रचारक घनश्याम आदि भी चित्तौड़गढ़ से अतिथि के नाते उपस्थित थे।
प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने बैंक के कार्यकलापो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की बैंक द्वारा एक करोड़ तक के व्यवसायिक, वाहन आवास सहित सभी प्रकार के ऋण न्यूनतम समयावधि में उपलब्ध कराया जाता हैं। 
अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैंक महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल, प्रबंधक प्रशासन जे पी जोशी, प्रबंधक राजेश अवस्थी, राकेश दशोरा, अनिरुद्ध मालू, कैलाश कोली, प्रवीण सोनी, मनीष पाराशर हितेश चतुर्वेदी, संजय शर्मा और रौनक दोषी विकाश रैदास ने उपरना पहना कर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। डॉ सेठिया सहित निदेशक मंडल सदस्यो ने संत मंडल का शाल माला उपर्णा स्मृतिचिन्ह देकर अभिनंदन किया। 
इस अवसर पर ओम पालीवाल बांसवाड़ा, प्रवीण खंडेलवाल उदयपुर, गजेंद्र चंडालिया, प्रहलाद साहू, प्रभु पालीवाल, अनिल करणपुरिया, तरुण बैरागी, डी डी राणावत, अर्पित सालगिया, अनिल पोरवाल, प्रदीप वशिष्ठ, राजेंद्र बाहेती, सुधीर हडपावत्त, मुकेश नागर आदि उपस्थित थे। संचालन प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने किया और आभार शाखा प्रबंधक किरीट शर्मा ने व्यक्त किया।

विधिविधान से किया उद्घाटन-
अर्बन बैंक की प्रतापगढ़ शाखा का उद्घाटन संत मनोरथ रामदास जी गोसेवक अध्यक्ष डा आई एम सेठिया ने निदेशक मंडल सदस्यो और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथि में शाखा परिसर का मोलीबंद खोल कर पंडित संजीव डूबे के मंत्रिचरण के साथ विधि विधान से उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व विधि विधान से हवन इत्यादि कर भारतीय परम्पानुसार शुभ मुहूर्त में पूजा संपन्न कराई। ब्रांच खुलने के साथ ही ग्राहकों में खाता खोलने, लाकर लेने सहित स्थाई जमा कराने को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE