BREAKING NEWS
VIDEO NEWS: दिग्गी राजा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का.. <<     VIDEO NEWS: आर्थिक राजधानी में अचानक चलती कार में.. <<     KHABAR : कलेक्टर व सीईओ समर कैंप समापन कार्यक्रम.. <<     VIDEO NEWS: थमा विधायक बापू का ड्रीम प्रोजेक्ट,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने.. <<     KHABAR : इंदौर के मल्हारगंज स्थित भानुदास उद्यान.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्वयं के कॅरियर पर फोकस करें, मन को स्थिर.. <<     KHABAR : संभागायुक्त दीपक सिंह ने की कृषि विभाग के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : वन विभाग के नाकेदार ने आदिवासी महिला के.. <<     KHABAR : एसपी कार्यालय में सीबीएसई टॉपर्स को किया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : गौ माता का टुटा पैर, लगी खबर तो दौड़ा गौ.. <<     KHABAR : गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में विवाह दिवस और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : हिट स्ट्रोक से पशुओं का बचाने के लिए.. <<     KHABAR : रामकृष्ण मंदिर में सजा फूल बंगला, वृंदावन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 29, 2024, 6:48 pm
BIG NEWS : नीमच जिले की ग्राम पंचायत चीताखेड़ा में समस्याओं का अंबार, कोई नहीं सुनने वाला, जनता हो रही परेशान, पढ़े भगत मांगरिया की खबर 

Share On:-

चीताखेड़ा। स्थानीय गांव में जनसमस्याओं का चारों ओर बोलबाला है और जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि जब एक साथ एकत्रित हो जाते हैं तो इनकी द्वारा बीना हाथ पैर की बातें तो विकास कार्य की इतनी होती है कि मानों गांव की गलियों में कांच जुड़वां दिए गए हों। परंतु जमिनी हकीकत तो यह है कि यहां की जनसमस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं। एक तरफ से गांव की जनता नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। 
चैनपुरा चौराहा से नायनखेडी मार्ग पर स्थित जैन धर्म शाला के पीछे के दरवाजे से लेकर पुराना पंचायत भवन तक नाली गटर में बहने वाला गंदा पानी बदबू दार किचड़ आम रास्ते में बह रहा है।इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। थोड़ी बहुत नाली निर्माण थी वह भी घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गई और खुर्द-बुर्द हो गई। जिससे नाली में बहने वाला गंदा पानी मुख्य मार्ग के बीच भरा रहता है मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से उछलकर राहगीरों पर छीटे उड़ रहे हैं तो वहीं मोटरसाइकिल सवार गड्डे और किचड़ में गिर कर चोटिल हो रहें हैं। लगभग छः महीने से इस मार्ग की दयनीय स्थिति बनी हुई है लेकिन पंचायत में बैठे जवाबदार इस मार्ग से भली-भांति परिचित होने के बावजूद भी धृतराष्ट्र बने हुए हैं। पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधि भी अपनी जवाबदारियों से भटके हुए हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने को ही अपना कर्तव्य समझ बैठे हैं। बताया गया है कि पंचायत में 20 वार्ड है और इतने ही पंच निर्वाचित हुए हैं परन्तु अधिक तर पंच युवा पीढ़ी है अनुभवी बुजुर्ग पंच एक भी नहीं है। युवा पंच आपस में आरोप प्रत्यारोप में ही बैठक का समय बर्बाद कर देते हैं इनको समझाइश देने वाला अनुभवी तक नहीं है जो जनहित में कोई निर्णय ले सकते है। जिन जनप्रतिनिधि को समस्या बताते हैं तो सुनने के बजाए सुनाने लग जाते हैं, और जनप्रतिनिधि ही एक समस्या बन जाते हैं।

इनका कहना -
पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस विकराल जनसमस्या की तरफ कतई  नहीं है।आपस में लड़ने के बजाए विकास कार्य करना चाहिए।- दशरथ माली, सामाजिक कार्यकर्ता 

मेने इस समस्या को लेकर पंचायत में कई बार जिक्र किया है परन्तु सरपंच प्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।- विकास प्रजापत, उप सरपंच चीताखेड़ा

मेरी नल जल योजना के ठेकेदार से बात हुई है समस्या का समाधान शीघ्र करने को कहा है। अगर देर लगती है तो हम पंचायत स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे।-  नवीन पाटीदार, सचिव ग्राम पंचायत चीताखेडा

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE