BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : खुले बोरवेल कुएं, बावडियों की सूचना देने.. <<     BIG NEWS : ज्वैलरी दुकान पर चोरी की वारदात का पुलिस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : सीएम बोले-अंग्रेज चले गए, कांग्रेस छोड़.. <<     BIG NEWS : बिजली विभाग कल फिर करेगा मेंटेनेंस काम,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर मच रही लूट, सबसे.. <<     BIG REPORT : विद्युत वितरण कंपनी कल करेगी 33 केव्ही.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों व.. <<     KHABAR : ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत कृषक स्वयं कर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला अस्पताल में वृद्धजनों के लिए होगा.. <<     KHABAR : पंजीकृत बीज विक्रेताओं से ही खरीदे कपास.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आगामी सत्र 2024-25 के लिए लायंस क्लब मनासा की.. <<     KHABAR : एडीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, शुगर.. <<     NEWS : अंजुमन फैजाने गरीब नवाज संस्थान के चुनाव.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 30, 2024, 11:15 am
NEWS : जिला स्तरीय हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर में 88 हज यात्रियों को लगाए टीके, यात्रा पर जाने से पहले दिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर 

Share On:-

निम्बाहेड़ा। हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान स्टेट हज कमेटी की सरपरस्ती से जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जिला हज कमेटी चित्तौड़गढ़ एवं हज खिदमत कमेटी निम्बाहेड़ा की जानिब से जिला स्तरीय हज प्रशिक्षण समारोह एवं टीकाकरण शिविर रविवार को निम्बाहेड़ा मंसूरी समाज के नोहरे में आयोजित किया गया। जिसमें मेहमाने खुसूसी के रूप में कोटा सर्वाेदय एजुकेशन के चेयरमैन हाजी अब्दुल गफ्फार मिर्जा, अब्दुल मजीद कमांडो, आरएनटी ग्रुप के डायरेक्टर वसीम खान, मोहम्मद रशीद शेख सावा, कपासन अंजुमन सदर अश्पाक अली तुरकिया, कपासन दीवाना शाह दरगाह कमेटी के अख्तर अली बुखारी, जावद शहर काज़ी आदिल रज़ा कादरी, नीमच मोइनुद्दीन बाबा साहब कमेटी के रज्जाक चौधरी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. परवेज़ मंसूरी अब्दुल हक, ने शिरकत की।-
निम्बाहेड़ा हज खिदमत कमेटी के सदर मतलूब अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 9 बजे हाजी ताज मोहम्मद एवं हाफिज जिशान ने तिलावते कुरान करीम से की। प्रोग्राम का संचालन करते हुए मेहबुबुल ओल्मा मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने इस्लाम में हज क्यूं जरूरी है इसके बारे में बताया। हज ट्रेनर हाजी सईद अहमद नीमच एवं मोहम्मद अब्बास अली मंदसौर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से हज पर जाने के दौरान एयरपोर्ट के नियम, सऊदी अरब के कानून, हज करने का तरीका, हज के अरकान एवं एहराम बांधने के तरीके संबंधित हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रोग्राम में निम्बाहेड़ा शहर काज़ी हाजी आबिद हुसैन सहित सभी मस्जिदों के इमामों एवं चित्तौड़गढ़ शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, सज्जादा नशीन, हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी, हाजी मोहम्मद युसूफ अशरफी, पूर्व अंजुमन सदर अब्दुलगनी शेख, पूर्व नायब सदर इरशाद आदि ने भी बतौर अतिथि शिरकत की।
जिला हज कमेटी के संयोजक उबेद खान ने बताया की कार्यक्रम में उपस्थित जिले के समस्त 88 हज यात्रियों को कोटा के सर्वाेदय एजुकेशन चेयरमैन हाजी मिर्जा एवं सय्यद उमराह ट्यूर एंड ट्रेवल्स उदयपुर की जानिब से हैंड बैग वितरित किए गए। 
चित्तौड़गढ़ आरसीएचओ डॉ. राघव सिंह के निर्देशन में एवं डॉ. कमलेश बाबेल, बीसीएमओ डॉ. मंसूर खान के नेतृत्व में डॉ. अमित कुमार, नर्सिंग ऑफिसर अकील अहमद, मंसूर अहमद, मुकेश खंडेलवाल, लैब असिस्टेंट इरशाद गौरी, एएनएम नीलम कुमारी, मांगी टेलर, एलिस मंसूरी, ऑपरेटर अनवर मंसूरी, रशीदा खान, शाहिदा खान आदि चिकित्सकीय टीम ने हज यात्रियों को पोलियो की डोज पीला कर टीका लगाया व रजिस्ट्रेशन कर मेडिकल डायरी दी गई। तत्पश्यात सभी हज यात्रियों के लिए खाना तकसीम किया गया।

इस अवसर पर हज खिदमत कमेटी के हाजी अख्तर पटेल, हाजी भूरू जागीरदार, हाजी कल्लू बा, शकील गौरी, मोहम्मद फारुख छिपा, हाजी जाहिद खान (बैट्री वाले), सादिक हुसैन, अनीस अहमद शेख, जमील खान उर्फ भाया डोन, पार्षद शमशु कमर, शाहिद कब्रस्तान, जफर मिस्त्री, इशरत उस्ताद, अयाज बाउजी, शेखू खान, कल्लू मंसूरी, जाकिर खान, यूसुफ मंसूरी, बाबा वसीम ईरफानी, पत्रकार मुश्ताक अली शाह ,शकील अहमद, रियाज खान, अशरफ मेव, मोईन खान, शरीफ मेव, समाजसेवी मोहसिन खान उर्फ राजा, शहजाद मेवाफरोश, रफीक मेवाफरोश, इस्माईल खान, फिरोज मंसूरी, तनवीर मेव, इमरान खान, रज़ा कॉलोनी ब्लैक ग्रुप के यूसुफ पटेल, अरबाज मेव, नासिर मेव, अशरफ मेव, राजा खान, अलीम पटेल, आवेश कुरैशी, अन्नू मेव, साहेब अब्बासी, अदनान खान आदि सहित जिला हज कमेटी के सभी मेंबरान एवं बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE