भोपाल। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को वॉलीबॉल (बालक वर्ग-14,17) तथा योग ( बालक वर्ग-14,17,19) का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (के. वि.सं.) की 53वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन भोपाल संभाग के सभी केन्द्रीय विद्यालयों में किया जा रहा है। प्राचार्य सुरजीत सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन एवं दिशा निर्देश प्रदान किए। आयोजन में भोपाल संभाग के 36 स्कूल के 287 प्रतिभागी एवं 50 अनुरक्षक शिक्षक शामिल हुए हैं।
जिन छात्रों की प्रतियोगिता आज हुई उन्हें प्राचार्य सरजीत सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 जुलाई तक स्कूल परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 25 जुलाई (गुरूवार) को प्रातः 9 बजे क्षेत्रीय संभागीय उपायुक्त आर. सेंथिल कुमार ने आशीर्वचन और प्रतिभागियों को शुभकामना प्रदान कर किया था।