नीमच। जनता को भिखारी कहने वाले भाजपा के मंत्री प्रहलाद पटेल और नयागांव सीसीआई स्क्रैप नीलामी के मुद्दे पर सांसद सुधीर गुप्ता भाजपा के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नीमच में भारत माता चौराहा पर कांग्रेस ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, वहीं भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल कह रहे हैं कि श्तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें भिखारी कहूंगा। उन्होंने सीसीआई के मुद्दे पर भाजपा के प्रतिनिधियों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि सीसीआई स्क्रैप नीलामी के मामले में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा खेल हो रहा है। फैक्ट्री शुरू करने की बात की जा रही थी,और अब गुपचुप तरीके से बचने की तैयारी हो रही है।
वहीं कांग्रेस के तरूण बाहेती ने कहा कि दरअसल सीसीआई की कहानी जितनी छोटी लग रही है, यह अंदर से बहुत बड़ी है। भाजपा के सांसद ने सीसीआई को पुनः शुरू करने की बात कही थी और बिना पारदर्शिता बरते गोपनीय तरीके से स्क्रेप नीलामी की बीड जारी कर दी गई।बाहेती ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में आने वाली निजी सीमेंट कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए यह पूरी कहानी लिखी गई है। कोर्ट के आदेश के बावजूद लोडर और कर्मचारियों के बकाया करोड़ों रुपए भुगतान के बिना स्क्रैप नीलामी एक धोखा है।
धरने में शामिल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि प्रहलाद पटेल अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए इस्तीफा दे। वहीं सीसीआई के लोगों और कर्मचारियों के बकाया रूपयों का भुगतान किया जाए। सीसीआई फैक्ट्री को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन करने की बात भी कही। धरना प्रदर्शन में नीमच जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और सीसीआई के लोडर कर्मचारी व उनके परिजन मौजूद रहे।