नीमच। भाजपा के नीमच जिला संगठन द्वारा आज एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर स्थानीय निकायों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की एक अहम बैठक भाजपा के जिला कार्यालय तपोभूमि पर बुलाई गई। जिसमें वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को पारित करने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि अलग-अलग चुनाव होने से करोड़ों रुपए के आर्थिक खर्चे, समय और ऊर्जा की हानि होती है। एक राष्ट्र एक चुनाव होने से आर्थिक खर्चे, समय और शक्ति की बचत होगी। लोकसभा विधानसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव बार-बार होने से आचार संहिता लग जाने के कारण विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसलिए देश में सभी चुनाव एक साथ होना बेहतर विकल्प है। बैठक में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, प्रभारी महेंद्र भटनागर और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित ने अपना उद्बोधन दिया।