नीमच। शहर के जिला चिकित्सालय में स्थित थैलेसीमिया वार्ड में आज वस्त्र व्यवसाय कल्याण संघ समिति नीमच द्वारा एसी और हिमोग्लोबीनोमीटर की सौगात दी गई। जिसका लोकार्पण आज जिला चिकित्सालय में समारोह पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर आरके खाद्योत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आदित्य बैराड़, सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील, वस्त्र व्यावसायिक संघ के संरक्षक जिनेंद्र डोसी अध्यक्ष दिलीप मोगरा, डॉ. आदेश पाटीदार, सत्येंद्र सिंह राठौर, दिलीप परवानी, दीपक शर्मा आदि मंचासीन रहे। इस अवसर पर संरक्षक जिनेंद्र डोसी और दिलीप मोगरा ने कहा कि वस्त्र व्यवसायी संघ हमेशा समाज कल्याण की दिशा में काम करता रहा है। हमारी संस्था का उद्देश्य है कि सेवा गतिविधि से जुड़े रहूं। मानव सेवा से हमें आत्म संतुष्टि मिलती है। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों ने थैलेसीमिया रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि थैलेसीमिया मुक्त समाज के लिए हमें निरंतर प्रयास करना होगा।
बताते चले कि वस्त्र व्यापारी संघ द्वारा जिला चिकित्सालय में जिनेंद्र डोसी के कार्यकाल के दौरान 1996 में इस वार्ड का लोकार्पण किया गया था। गौरतलब है कि थैलेसीमिया एक ऐसा रोग है, जिसमें मरीज का रक्त अपने आप कम होता है और रक्त चढ़ाते समय मरीज को बहुत ज्यादा गर्मी लगती है। कार्यक्रम का संचालन वैभव पारीक ने किया।