नीमच। स्व रामचंद्र मंगल के सुपुत्र एवं हमारे बड़े भाई साहब एवं सुनिल राजेन्द्र के पिताजी अविनाश समर्थ के दादा जगदीश चन्द अग्रवाल (मंगल) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 4/07/25/ शुक्रवार को हो गया है, जिनकी शवयात्रा निज निवास स्थान गाँव जयसिगंपुरा सरकारी स्कूल के सामने से प्रातः 10 बजे निकाली गई। अंतिम यात्रा में शामिल गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
स्व ब्रदीलाल, ग्यारसीलाल, शुभ्भ लाल, राजेंन्द्र, कमलेश, दिनेश एवं समस्त मंगल परिवार
फर्म- स्वः रामचंद्र, राधेश्याम मंगल (नीमच वाले)
मो. 7974780488