नीमच। मेरे बड़े भाई साहब, अशोक, रमेश, विनोद के पूज्य पिताजी, विनय, मनीष के बड़े पापा, प्रियंक, अक्षय, विपुल, अभिषेक, पराग, आशीष के दादाजी, आदीश, आदित्य के बड़े दादाजी जियांश के पड़ दादाजी जिला सहकारी बैंक से सेवानिवृत सरदारमल पगारिया का निधन हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज 9 जुलाई 2025 बुधवार को सुबह 11 बजे निवास स्थान नीमच सिटी जैन मंदिर के पास चौधरी मोहल्ला से नीमच सीटी रोड़ मुक्तिधाम छावनी पर ले जाई जाएगी। जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
सुजानमल, अभय,अजित, नीलेश ,पगारिया नीमच सिटी।
फर्म - पगारिया किराना, पार्श्व डिजिटल, नाकोड़ा इंटरप्राइजेज, नाकोड़ा ऑनलाइन, श्री नवकार