मनासा। मेरे अनुज एवं जगदीश, गोपाल, भरत के बड़े भ्राता कैलाश, दिनेश, कमल, विपिन के काकाजी व शरद, ललित, राजेन्द्र (राजू), सत्यनारायण, कृष्णचंद्र के पूज्य पिताजी व अरुण, मनीष, आशीष, राहुल, आदित्य, कार्तिक, हर्ष के दादाजी मोहनलाल झंवर का स्वर्गवास हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे निवास स्थान गायत्री मंदिर से निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार शब्बीर बोहरा ने दी।
शोकाकुल-
कन्हैयालाल झंवर एवं झंवर परिवार मनासा।