नीमच। मेरे बड़े भाई साहब अशोक, रमेश, विनोद के पूज्य पिताजी, विनय, मनीष, नीलेश के बड़े पापा, प्रियंक, अक्षय, विपुल, अभिषेक, पराग, आशीष के दादाजी, आदीश, आदित्य के बड़े दादाजी जियांश के पड़ दादाजी जिला सहकारी बैंक से सेवानिवृत सरदारमल पगारिया का निधन हो गया है, जिनका उठावना 10 जुलाई गुरुवार दोपहर 1 बजे नीमच सिटी स्थित पुलिस चौकी के समीप वर्धमान जैन स्थानक धर्मशाला भवन में रखा गया है।
शोकाकुल-
सुजानमल, अभय, अजित, नीलेश, पगारिया नीमच सिटी।
फर्म- पगारिया किराना, पार्श्व डिजिटल, नाकोड़ा इंटरप्राइजेज, नाकोड़ा ऑनलाइन, श्री नवकार।