नीमच। गुरु पूर्णिमा से सावन मास के पावन अवसर पर जयसिंहपुरा रोड स्थित श्री मंशापूर्ण दरबार में ब्रह्मालीन संत श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य और संत श्री कन्हैया दास जी महाराज के मार्गदर्शन में आरंभ हुआ शिव-राममय अखंड रामायण पाठ रविवार, 10 अगस्त को संपन्न हुआ।
पूरे एक महीने तक 24 घंटे निरंतर चले इस अखंड पाठ की पूर्णाहुति सुबह 10 बजे हवन के साथ हुई। इस अवसर पर सुंदरकांड और विशेष हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच की महिला अध्यक्ष माया शोभाराम वीरवाल ने अखंड रामायण पाठ करने वाले सभी भक्तों को सम्मानित किया और आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।
सावन मास में भगवान शिव और श्रीराम की भक्ति में लीन इस आयोजन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।