तराना। सावन भादवा की आखिरी सवारी बड़े ही धूम धाम से अपने अलग ही अंदाज में नगर तराना में सोमवार को निकली। जगह जगह बाबा तिलभांडेश्वर के स्वागत हेतु मंच सजाया जाएगा जिसमें तराना प्रेस क्लब एवं सद्गुरु नाना मंच के संयुक्त तत्वधान में स्थानीय बस स्टेण्ड पर भव्य स्वागत सत्कार किया जिसमें सभी अखाडा प्रमुख एवं बाहर से आए कलाकारों को साफा बांध कर स्वागत सम्मान किया गया साथ कई मंचो पर भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण किया गया कई वर्षों के इतिहास में पहली बार पंचनाम जूना अखाड़ा महंत मोहन भारती के सानिध्य में विशाल जन मानस नगर तराना में उमड़ा।
विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
तिलकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सोमवार को सुबह 9.30 बजे से तराना ओर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के भक्त जन भंडारे में शामिल हुए ।इस भंडारे में महाप्रसादी का लगभग 10000 से अधिक श्रदालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया पश्चात् बाबा की आरती हुई। आरती के बाद बाबा तिलभांडेश्वर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात बाबा तिलभांडेश्वर नगर भ्रमण पर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए निकली।
कई झाकियां, ताशे, ढोल, बैंड, अखाड़े, कलाकृतियां रही आकर्षण का केंद्र-
सवारी के मुख्य आकर्षण का केंद्र कड़ाबिन तोप, डीजे निकुंज तराना, वानर सेना एवं हनुमान जी, कई नगर के अखाड़े, नाशिक की ताशा पार्टी, गणेश बैंड उज्जैन, राजस्थान नृत्य प्रस्तुति, घोड़िया नाचने वाली, उज्जैन के डीजे, अघोरी नृत्य, भस्मारती, प्रकाशानंद जी की ट्रैक्टर ट्रॉली, बड़नगर का बैंड, नरसिंह भगवान की रोड पर प्रस्तुति, काशी की डमरू भक्त मंडली, घोष कन्या स्कूल, उज्जैन की झांझ मंजीरा मंडली, कोटा की मयूर नृत्य एवं नंदी नृत्य, भगवा ध्वज, बटुक महाराज मंत्रोच्चार, निशान घोड़ी, 21 ढोल की पालकी, भोलेनाथ की पालकी, साधु संतों की बग्गी लगभग 36 शाही सवारी की आकर्षण झांकियां एवं अखाड़े सवारी का मुख्य आकर्षण रही।