उज्जैन। नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा अचानक कोठी रोड से विक्रम नगर तक बनने वाले फोरलेन रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद हथौड़ी लेकर सड़क किनारे बन रही ड्रेनेज की दीवार की गुणवत्ता परखी।
नगर निगम विक्रम नगर से कोठी पैलेस को जोड़ने वाली रोड तक फोरलेन रोड का निर्माण कर रहा है। इससे लोग विक्रम नगर से सीधे कोठी पैलेस और जिला सत्र न्यायालय तक पहुंच सकेंगे। निगम प्रशासन द्वारा इस रोड का चौड़ीकरण दो हिस्सों में किया जा रहा है। दूसरे फेज में कोठी पैलेस से विक्रम नगर तक फोरलेन से इसे जोड़ा जा रहा है।
बीते हफ्ते ही इंदौर से उज्जैन नगर निगम कमिश्नर बनकर आए अभिलाष मिश्रा ने निगम के चल रहे कार्यों की गुणवत्ता परखना शुरू कर दिया है। सोमवार को वे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क किनारे बन रही नाली की दीवारों का सतह (सरफेस) चेक करने के लिए पहले कर्मचारी से कहा, इसके बाद खुद हथौड़ा लेकर गुणवत्ता जांचते नजर आए। इस दौरान निगम कमिश्नर ने स्वयं हथौड़े चलाए।
अभिलाष मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर ने सभी कार्यों की गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए हैं। कोठी रोड पर चल रहे काम की सतह पर एज दिखाई दे रही थी। हथौड़े मारकर देखा। सावधानी रखने के लिए इसका सैंपल टेस्ट करवाने भेजा जाएगा। शहर में जितने भी कार्य चल रहे हैं, उनकी जांच की जाएगी। उज्जैन में भी टेस्टिंग लैब लगेगी, लेकिन उससे पहले क्वालिटी चेक के लिए कोर कटिंग करके सैंपल लैब में भेजे जाएंगे।