नीमच। हाल ही मे नीमच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के पद पर तरुण बाहेती नियुक्त हुए हैं ब्लाक कांग्रेस द्वारा गांधी भवन मे आयोजित सम्मान समारोह मे एवं क्षेत्र के समाचार पत्रों के विज्ञापन मे कही भी जिले से लेकर प्रदेश और केंद्र तक किसी भी मुस्लिम नेता का ना तो नाम और ना ही कोई फोटो नजर आया इससे कांग्रेस की मुस्लिम समाज को यूज़ एन थूरो की भावना को उजागर करता है जबकि सत्य तो यह है कि पूरे देश मे कांग्रेस को मजबूती देने वाला यदि कोई समाज है वह मुस्लिम समाज ही है जो आज भी कांग्रेस के धरातल मे पहुंचने के बाद भी कांग्रेस का दामन थामे हुए हैं और अब भी मुस्लिम समाज के नोजवान कांग्रेस की सदस्यता लें रहे हैं लेकिन भारत की आजादी के बाद से आज तक कांग्रेस का मुस्लिम समाज के प्रति दोगलापन एवं तुष्टिकरण की राजनीति चरितार्थ हे मुस्लिम समाज जिस एक तरफा से कांग्रेस को सपोर्ट करता है उस तरह से समाज को कांग्रेस सम्मान देगी ऐसा सोचना भी बेमानी है।