मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर फसल बीमा राशि का भुगतान नहीं मिलने को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि वर्ष 2023-24 व 2024-25 में उन्होंने शासन की बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराया था। इसके बावजूद अब तक उन्हें बीमा क्लेम की राशि नहीं मिली। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों से बार-बार चर्चा करने पर उन्हें टालमटोल जवाब मिलता है।
किसानों का कहना है कि पिछले वर्षों में भी प्राकृतिक आपदाओं और अतिवृष्टि के कारण उनकी फसलें 80 से 90 प्रतिशत तक नष्ट हो गई थीं, लेकिन बीमा राशि उन्हें नहीं दी गई। इस कारण किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया कि बीमा कंपनी और संबंधित विभाग की लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों ने तहसीलदार से शीघ्र ही बीमा राशि दिलाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम पंचायत बोरखेड़ा, भांगी पिपलिया सहित अन्य गांवों के किसान शामिल रहे। किसानों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि बीमा राशि ही उनके परिवार की आजीविका का सहारा है।