नीमच। जवाद तहसील के डीकेन गांव निवासी पुरुषोत्तम दास बैरागी ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नाम ज्ञापन सौंपा। पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सौतेली मां प्रेमबाई ने डीकेन के ही अजीज खान और आमीन खान के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी और इसके बाद फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए पुश्तैनी ज़मीन भी बेच दी।
पुरुषोत्तम बैरागी का कहना है कि जमीन से बेदखल किए जाने के पीछे एक सोची-समझी साजिश रची गई, जिसमें उसकी सौतेली मां की अहम भूमिका रही। अब वह अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लिए न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है। जनसुनवाई में पहुंचे बैरागी ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मुझे मेरी जमीन पर हक दिलाया जाए।