मनासा। नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवेध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी के मार्ग दर्शन मे पुलिस चोकी कंजार्डा प्रभारी उपनिरीक्षक हर्षिता सांवरिया व उनकी टीम ने आरोपी तरसेम सिह पिता गुरमेज सिह जाट सिख उम्र 30 साल निवासी सिरसा हरियाणा के कब्जे से अवेध मादक पदार्थ अफीम 420 ग्राम जप्त करने में सफलता प्राप्त कि है। आरोपी तरसेम सिह को एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार किया गया है। जप्तशुदा अवेध मादक पदार्थ अफीम के संबध मे आरोपी से पुछताछ कि जाकर संलिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया जावेगा।
उक्त सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक हर्षिता सांवरिया चोकी प्रभारी कंजार्डा, चालक प्रआर 97 नवीन तिवारी, प्रआर 69 कैलाश भाटी, आर 31 नवीन सिह, आर 434 मुकेश मछार, एसएएफ आर 607 मुकेश चंदेल, सेनिक 14 सुनिल सिंह को सराहनीय योगदान रहा है।