खबरे VIDEO NEWS: मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत लावा मे सरपंच व प्रधानाचार्य ने फीता काटकर वाटर कूलर का किया शुभारंभ, मालपुरा से हरिराम सैनी की रिपोर्ट VIDEO NEWS : शहडोल के जनपद अध्यक्ष ने एसडीओ राकेश द्विवेदी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, देखे दीपक कुमार गर्ग की रिपोर्ट BIG NEWS : जिले का नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे और राजस्थान पासिंग कार, जब चालक ने लगाया टॉप गेर तो थाने पहुंची शिकायत, फिर जैसे ही की अधिकारियों ने घेराबंदी तो मिली ये बड़ी सफलता, विश्नोई चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर  SHOK SAMACHAR : नहीं रही शोभा साहू, परिवार में शोक की लहर, निज निवास से निकली अंतिम यात्रा में शामिल हुए गणमान्य लोग, पढ़े खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 REPORT : भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मदन नागदा ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप, बोले- अब जावद राम राज की ओर अग्रसर, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर  BIG REPORT : नवागत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुना ने संभाला पदभार, बोले- जिले की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास, पढ़े पवन धाकड़ की खबर  SHOK SAMACHAR : नहीं रहे देवेन्द्र डांगी, परिवार में शोक की लहर, आज निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 REPORT : कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देश, बोले- सभी जिला अधिकारी लाड़ली बहना सेंटर का निरीक्षण कर देखें व्यवस्थाएं, पढ़े पीडी बैरागी की खबर 

BIG NEWS : तानाशाही को लेकर कलेक्टर से मिले कांग्रेसजन बोले- एबीवीपी की रेली में स्कूल के विद्यार्थियों को जबरन शामिल कर लगवायें एबीवीपी जिंदाबाद के नारे, सत्तापक्ष के इशारों पर कार्य कर रहा शासकीय सेवक, पढ़े मुकेश पार्टनर की खबर 

Image not avalible

BIG NEWS : तानाशाही को लेकर कलेक्टर से मिले कांग्रेसजन बोले- एबीवीपी की रेली में स्कूल के विद्यार्थियों को जबरन शामिल कर लगवायें एबीवीपी जिंदाबाद के नारे, सत्तापक्ष के इशारों पर कार्य कर रहा शासकीय सेवक, पढ़े मुकेश पार्टनर की खबर 

NEEMUCH :-

नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार होने का फायदा उठाकर मनमानी की जा रही है वहीं इनका साथ खुले आम शासकीय शिक्षक दे रहे है और शासकीय शिक्षक मनमानी करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को एबीवीपी द्वारा आयोजित रैली में शामिल करवाकर उनसे एबीवीपी जिन्दाबाद के नारे लगवाकर खुलेआम दादागिरी करते हुए नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जावद में स्थित शासकीय व अर्द्धशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से साम्प्रदायिक, राजनैतिक दुरूपयोग करने के संबंध में एबीवीपी संगठन एवं शासकीय/अर्द्धशासकीय विद्यालयों के शिक्षक स्टाफ के विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही अतिशीघ्र की जाये।

उक्त मांग के साथ कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन देने पहुंचे जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, मंडल अध्यक्ष शौकीन पटेल, सेक्टर अध्यक्ष राजेश राठौड़, पार्षद पुरन चंदेल, पूर्व पार्षद पवन संघवी, कमलेश पंचोली, पार्षद प्रतिनिधी प्रहलाद बग्गड एवं सुभाष पेन्टर, भीमराज राठौर, महेश इनाणी, शिव त्रिपाठी आदि ने मंगलवार को कलेक्टर मंयक अग्रवाल से विस्तृत रूप से चर्चा की और ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में लिखा गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाजपा का राजनैतिक संगठन है उनके जुलुस में स्कूलों के विद्यार्थीयों को आमंत्रित करना व शामिल करना विद्यालयों का दुरूपयोग है। दिनांक 19 नवंबर 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीजी एवं रानी लक्षमीबाई की जंयती के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती की आड़ लेकर शासकीय/अर्द्धशासकीय स्कूल जैसे सीएम राईज स्कूल, शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल एवं हाई स्कूल, समता विद्यापीठ, महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद एवं समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय स्कूलो के स्टाफ सहित विद्यार्थियों सभी ने एबीवीपी जिन्दाबाद के नारे लगाकर रानी लक्ष्मीबाई की जयंती का जुलस के रूप में रैली निकाली गई। जिसमें शासकीय एवं निजी विद्यालय के शिक्षक तो शामिल हुए ही साथ ही शासकीय और प्रायवेट स्कूल स्कूलों के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। यह गलत है नियम विरूद्ध है दोषियों पर कार्यवाही होना आवश्यक है। 

सभी काँग्रेस नेताओं ने एबीबीपी की इस रैली का विरोध करते हुए कहा कि  महारानी लक्ष्मीबाई की जयंति मनाना स्वागत योग्य है किन्तु इस आयोजन की आड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विद्यालय के बच्चों को बुलाकर एबीवीपी ध्वज सौंपकर एबीवीपी जिन्दाबाद के नारे लगवाना, जुलुस निकालना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह विद्यार्थी व विद्यालयों का राजनैतिक दुरुपयोग है। एबीवीपी संगठन उसके पदाधिकारियों एवं शासकीय,अर्द्धशासकीय स्कूलों एवं महाविद्यालयों के जुलस में उपस्थित समस्त शिक्षक स्टाफ के विरूद्ध न्यायोचित कार्यवाही कि जावें। 

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 19 नवम्बर 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी का जन्म दिवस था किन्तु भाजपाईयो ने रानी लक्ष्मीबाई की आड़ में पहली बार जुलुस निकालकर द्वेषकारी नोटंकी की जो निंदनीय है जूलुस में भगवाकरण सामप्रदायिक नारे लगाकर व्यवस्था का दुरूपयोग करने की कोशिश की है, जिससे कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है कांग्रेस रानीलक्ष्मीबाई के शोर्य व बलिदान को सर आंखो पर रख कर उनके चरणो में श्रद्धांजली प्रस्तुत करती है किंतु एबीवीपी द्वारा शासकीय, अर्द्धशासकीय विद्यालयो में किये गये राजनैतिक उपयोग की कड़ी निंदा करती है। 

ज्ञापन में निवेदन किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं शासकीय/अर्द्धशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालयों के शिक्षक, स्टाफ के विरूद्ध न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करें। साथ ही रेली में शामिल शिक्षक अरुण सोलंकी, राजेन्द्र शर्मा के साथ अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे जिन पर कठोर कार्यवाही होना आवश्यक है। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शासकीय/अर्द्धशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालयो के शिक्षक स्टाफ के विरूद्ध न्यायोचित कानुनी कार्यवाही करें। भाजपाईयो एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जाने वाले अवैधानिक राजनैतिक उपयोग को रोका जायें। 
 


SHARE ON:-

image not found image not found

लोकप्रिय

© Copyright BABJI NETWORK PVT LTD 2020. Design and Developed By PIONEER TECHNOPLAYERS Pvt Ltd.