नीमच। विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ महासंघ प्रदेश प्रभारी ज्ञान सिंह बघेल दतिया राजगढ़ की सहमति से विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ महासंघ के जिलाध्यक्ष रमेश धनगर डसानी को नियुक्त किया गया। शीघ्र 51 जातियों को संगठित कर जिले की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। उक्त जानकारी कमल गायरी द्वारा दी गई।