चित्तौड़गढ़। श्री जैन दिवाकर महिला परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा पक्षियों की अन्नसेवा के लिए चित्तौड़गढ़ नगर में किला रोड ओछड़ी दरवाजे के पास एवम पन्नाधाय कॉलोनी में स्थित उद्यान में दो पक्षी दाना भोजन स्टैंड लगाये गए। जैन दिवाकर महिला परिषद की अध्यक्षा अंगुरबाला भड़कत्या के अनुसार प्रभु भगवान पारसनाथ जन्म कल्याणक और श्रमण संघीय पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर चौथमल म सा के 73वें पुण्यस्मरण वर्ष और श्रमण संघीय मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि म सा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री जैन दिवाकर महिला परिषद की बहनों ने जीवदया की भावना से नगर में 2 स्थानों पर पक्षी दाना भोजन स्टैंड लगवाए। परिषद द्वारा नगर में इसके बाद दो स्टैंड और लगवाने का प्रावधान है।
श्री जैन दिवाकर महिला परिषद अध्यक्षा अंगुरबाला भड़कत्या के अनुसार इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ श्रमण संघ के अध्यक्ष अशोक मेहता, मंत्री सुनील बोहरा, कोषाध्यक्ष शंभू लाल बाबेल सहमंत्री सुधीर जैन, राकेश मेहता संपत भड़कत्या, रतन लाल बोहरा ,मदन लाल तलेसरा, चांदमल नंदावत ,आनंद बोहरा ,मुकेश मेहता ,जैन दिवाकर संगठन समिति पदाधिकारी सुनील सिपानी, युवा परिषद के अपुल चिप्पड, अर्पित बोहरा, मोनू मेहता आदि श्रमण संघ के श्रावकों की उपस्थिति में महिला परिषद के सभी पदाधिकारी नगीना मेहता ,सीमा सिपानी ,हेमा बोहरा, नीलम तरावत, अनीता भड़कत्या, मोनिका मेहता, निर्मला नाहर, शीला मेहता ,पदमा पगारिया ,सविता , रिंकू, सोनल भड़कत्या, अनीता बाबेल, सुरेखा मेहता, अंजना गोखरू, अंबा देवी भड़कत्या, सुराणा, पूजा कोठारी, सीमा भड़कत्या,चंदा ,पिस्ता भड़कत्या, खुशबू, आशा, किरण, पिंकी बोहरा, इंदु बाफना, प्रमिला बोहरा, मीना मेहता, सुरेखा चिपड, संगीता सिंघवी, पुष्पा बोहरा, सेंथी महिला मंडल अध्यक्ष सरोज नाहर, दिलखुश खेरोदिया, राष्ट्रीय महिला संगठन समिति उपाध्यक्ष आशा चिप्पड, मंत्री स्वाति छाजेड़, कमल गौ सेवा संस्थान की संगीता चिपड़ पदाधिकारी आदि बहनें महिला परिषद के ड्रेस कोड में उपस्थित रहे। पक्षी दाना स्टैंड का अनावरण गांधीनगर में सर्वप्रथम तिलक लगाकर ,नवकार मंत्र एवम दिवाकर चालीसा गुरु आरती के बाद संरक्षक उमराव देवी मारू ने और पन्नाधाय कॉलोनी में संरक्षक सोहन देवी चिपड ने फीता खोलकर अनावरण किया और आस-पड़ोस के भाइयों और बहनों को उनके रखरखाव का संकल्प दिलाया।