भवानीमंडी। यादगार सांस्कृतिक मंच के संस्थापक स्वर्गीय कौशल वर्मा की 52 वीं जयंती के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुनीता मीणा, पुत्र गुलशन वर्मा, भतीजे दीपक वर्मा ने मां सरस्वती व कौशल वर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लोकेश मकवाना, महेश चोकसे, हंसराज आस्तोलिया, दीपक राठौड़, राजेश जैन, ललित जांगिड़, शंभू दयाल, राहुल कुमार, बृजबाला गुप्ता, डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने भी स्व कौशल वर्मा को भावों से, गीतों से व पुष्पों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।