BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : पिपलियामंडी में आंधी-तूफान के साथ शुरू.. <<     BIG NEWS : मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : एमपी में 4 घंटे में 28.15% वोटिंग, दमोह में.. <<     KHABAR : नर्मदा मैया अभियान से जुड़े 24 लोग अयोध्या.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर की बोहरा कॉलोनी और सुबह का वक्त,.. <<     VIDEO NEWS: नीमच में इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने जब.. <<     BIG REPORT : गुना में ट्रैक्टर चलाते नजर आए सिंधिया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : एमपी की बेहद हॉट सीट कहीं जाने वाली.. <<     KHABAR : मंडी में गेहूं का मॉडल भाव 2560 रुपए, तीन दिन.. <<     NEWS : भाजपा नेता पिंटू जायसवाल बिना अनुमति ले.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GYAPAN : क्रमोन्नति के पात्र शिक्षकों की फाइल.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले रंग लाए.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : 31 वर्षीय गौ पर्यावरण एवं आध्यात्म चेतना.. <<     BIG NEWS : 23 साल की महिला और पति से तलाक, जब हुआ लव.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 28, 2023, 11:01 am
BIG NEWS : राजस्थान पुलिस और दो मास्टर माईंड आरोपी, जब दिया इस बड़ी वारदात को अंजाम तो एक्शन में आई खाकी, फिर जैसे ही दी दबिश तो हत्थे चढ़े बदमाश, पूछताछ में कबूले कई अपराध, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने सहित कई वाहनों की चोरी की वारदातों में शामिल छोटीसादड़ी के पिथलवडी निवासी दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में निकुम्भ थाने के दो प्रकरणों में पकड़े जाने पर छोटीसादड़ी जेल में न्यायिक हिरासत में थे। आरोपियों ने पूछताछ में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना कबुली है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यतं द्वारा जिले मे विशेष गैंग द्वारा मन्दिरो मे चोरी करने की संगीन आपराधिक घटनाओं के मददेनजर सक्रिय गैंग को चिन्हित कर वारदातों में लिप्त अपराधियो को पकडने के लिए थानाधिकारी निकुम्भ यशवंत सोलंकी (उ.नि.)  के नेतृत्व में एएसआई असराम, हैडकानी दिपक पाटील, कानि.प्रमोद कुमार, प्रकाशचन्द्र, नरेन्द्रकुमार, बिरमाराम की पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा निकुम्भ थाने के सोमपुर में मंदिर के दानपात्र को तोड़कर व चांदी की तीन बैकुंठी चोरी करने के मामले में वांछित चोरी के मुख्य मास्टर माईन्ड पिथलवड़ी थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ निवासी 19 वर्षीय इश्तियाक मोहम्मद उर्फ सोनु उर्फ सोनिया पुत्र रफीक मोहम्मद मुसलमान व 28 वर्षीय सद्दाम मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद को प्रोडक्शन वारन्ट पर प्राप्त कर पुछताछ की गई तो दर्जन से ज्यादा वारदात कबुल की है।
 दोनों आरोपियों ने अपने साथी ईशाक पुत्र मोहम्मद हुसैन, फैयाज पुत्र मोहम्मद हुसैन व गणेशपुरा थाना छोटीसादड़ी निवासी बबलु पुत्र हेमराज मेघवाल के साथ मिलकर दर्जनो चोरी की है जो निम्न है-
01. कपासन हथानिया से स्वराज ट्रेक्टर व ट्रोली चोरी की थी।  
02. नाथद्वारा बाईपास से ब्रिज के पास से स्पलैण्डर प्रो ब्लैक कलर की चोरी की थी जो समीर मुसलमान निवासी कसाई मोहल्ला छोटीसादड़ी को बेची थी।
03. खरदेवला थाना बड़ीसादड़ी से ट्रोली चोरी की थी। 
04. जरखाना मोड़ थाना बड़ीसादड़ी से ट्रोली चोरी की थी।
05. बड़वल थाना बड़ीसादड़ी से ट्रोली चोरी कर ले जाना।
06. कृष्णवाटिका बड़ीसादड़ी थाना बड़ीसादड़ी से ट्रोली चोरी कर ले जाना।
07. एस.आर. पेट्रोलपम्प करजू थाना बड़ीसादड़ी से ट्रोली चोरी कर ले जाना।  
08. कापड़ियो का खेड़ा थाना बड़ीसादड़ी से बाड़े में खड़ी एक ट्रोली चोरी कर ले जाना। 
09.  बांसी मैन बाजार थाना बड़ीसादड़ी से ट्रोली चोरी कर ले जाना। 
10. बांसी मे धरियावाद रोड़ थाना बड़ीसादड़ी से ट्रोली चोरी कर ले जाना। 
11. बोहेड़ा थाना बड़ीसादड़ी से 03 ट्रोली चोरी कर ले जाना। 
12. जयसिंहपुरा थाना बड़ीसादड़ी से ट्रोली चोरी कर ले जाना। 
13. डूंगला से बड़ीसादड़ी की तरफ जाने वाले रोड़ पर पेट्रोल पम्प के पास से ट्रोली चोरी कर ले जाना। 
14. डूंगला से कानोड़ की तरफ जाने वाले रोड़ से ट्रोली चोरी कर ले जाना। 
15. डूंगला से बड़ीसादड़ी की तरफ जाने वाले रोड़ पर पेट्रोल पम्प के पास से ट्रोली चोरी कर ले जाना। 
16. चिकारड़ा बाईक शोरूम के पास से बाड़े से ट्रोली चोरी की थी। 
17. अपने साथी रईस, रिजवान,आसिफ के साथ मिलकर करीब एक वर्ष पहले छोटी सादडी से एक मौटरसाईकिल चोरी की।  
18. सुरजाखेड़ा पेन्ट्रोल पम्प के पास अपने साथी सकील पिता खलील खां निवासी सादलखेड़ा, साजीद पिता पप्पुखां निवासी मोहम्मदपुरा,आदिल निवासी नपावली, शौकत पिता ऐमनुर खा निवासी बरखेड़ा ने समुह लोन वाले से रूपये लुट किये थे। 
19. करौली के मेले से दो मोटरसाईकिल अपने साथी राजु खां खैरमालिया के साथ मिलकर चोरी की थी। 
20. तीन मोटरसाईकिल कपासन उर्स से चुराई थी
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम- 
यशवन्त सोलंकी उ0नि0 थानाधिकारी थाना निकुम्भ, असराम सउनि थाना निकुम्भ, दीपक पाटिल हैड कानि. 1351, नरेन्द्र कानि. 1496 थाना निकुम्भ, प्रकाश कानि. 257 थाना निकुम्भ, प्रमोदकुमार कानि 944 थाना निकुम्भ, बिरमाराम कानि. 886 थाना निकुम्भ, अशोक कुमार कानि. 810 थाना निकुम्भ,  खेमाराम कानि. 773 थाना निकुम्भ, रामचन्द्र कानि. 1117 थाना निकुम्भ।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE