जबलपुर। जबलपुर के थाना घमापुर अंतर्गत देर रात एक महिला को बुजुर्ग को बचाना भारी पड़ गया। दरअसल बुजुर्ग को बचाने महिला बीच-बचाव करने उतरी थी। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने महिला को पहले थप्पड़ मारा उसके बाद गुप्तांग में चाकू मारकर फरार हो गए।
42 वर्षीय निवासी हनुमान टोरिया पीड़िता आशा विरहा ने बताया कि वह डा अभय श्रीवास्तव सिविल लाईन में बर्तन झाड़ू पोंछा का काम करती है। उसके पति रेल्वे स्टेशन में पानी भरने का काम करते हैं। मोहल्ले का करन उर्फ चीना आये दिन लोगों से लड़ाई झगड़ा करता हैं। जब वह रात में सो रही थी। इसी दौरान मारपीट और लड़ाई झगडे की आवाज बाहर से आई। उसने बाहर जाकर देखा तो करन उर्फ चीना उसके देवर व पापा विरहा के साथ मारपीट कर रहा था। करन उर्फ चीना के साथ अजय चौधरी, छोटू चौधरी भी लड़ाई कर रहे थे।
उसने करन से घर के सामने गालियां देने से मना किया तो करन ने उसे गाल में 2-3 थप्पड़ मारे और उसी समय छोटू चौधरी ने अपनी जेब से चाकू से हमलाकर उसे पेट और पेट के नीचे गुप्तांग में जान से मारने की नियत से चोट पहुॅचा दी। वहीं महिला घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट कर करन अपने साथी छोटू चौधरी, अजय उर्फ अज्जू चौधरी के साथ फरार हो गया। बहरहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।