जीरन। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में सम्पत्ति संबंधी अपराधीयों की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत दिनांक 29 जनवरी 2023 को फरियादी ने थाना जीरन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी मोटरसाईकिल बजाज पल्सर नम्बर एमपी 44 एमयु 0472 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस पर से थाना जीरन पर अप क्र 31/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर दौराने विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर से आरोपी ईश्वरलाल पिता अमरिया मीणा उम्र 22 साल निवासी उमरिया पाडा थाना घंटाली जिला प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाई में उपनिरीक्षक रमेश चंद्र खंडेलवाल, कार्य पआर 82 अमित भावसार, पआर साइबर सेल प्रदीप शिंदे, आर 11 श्रीपालसिंह चंद्रावत, आर विजयपालसिंह, आर 578 जयराम का योगदान सराहनीय रहा।