BREAKING NEWS
BIG REPORT : कांग्रेस की पूर्व महिला नगर अध्यक्ष ने.. <<     NEWS : जैन मंडल के तत्वावधान में महावीर जन्म.. <<     NEWS :  जिला पुलिस की विशेष टीम में वांछित.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : बीजेपी-कांग्रेस प्रत्यशियों ने भरा.. <<     KHABAR : सवर्धिनी महिला समन्वय शाखा द्वारा दुर्गा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति.. <<     KHABAR : आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मेला के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : 24 वर्षीय आमिर खान और किराना शॉप, जब.. <<     KHABAR : बीएसपी प्रत्याशी अर्जुन भलावी ने भरा.. <<     NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत साडास थाना.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चमेली की बाडी में शुरु हुआ प्राण-.. <<     KHABAR : संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के लिये.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : इलेक्ट्रिक बाइक पर नामांकन भरने पहुंचे.. <<     BIG NEWS : महाकाल को गर्मी से बचाने के लिए बंधेगी 11.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 9, 2023, 7:26 pm
BIG NEWS : तस्करों ने बदला काले रंग के शिशे वाली ट्रेवलर का नक्शा, जब सीटों को हटाकर उतारी सड़क पर, फिर जैसे ही लगाया टॉप गैर तो मिली खाकी की घेराबंदी, अधिकारियों ने ली तलाशी तो उड़ गए होश, जानिये ऐसा क्या भरकर ले जा रहे थे अपराधी, पढ़े खबर

Share On:-

मंदसौर। जिले की दलौदा थाना पुलिस ने एक सवारी गाडी ट्रेवलर से दो गौवंश तस्करों को पकडा है। इन आरोपियों के कब्जे से कुल 09 गौवंश को मुक्त कराकर गौशाला छुडवाया है। काले रंग के शिशे वाली ट्रेवलर में सीटो को हटाकर गौवंश तस्करी की जा रही थी।

जिला मंदसौर मे अवैध गौवंश के परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 02 आरोपी को गौवंश तस्करी में पकडा 

घटना   का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 09.02.23 को थाना दलौदा पर  पदस्थ कार्यवाहक ईश्वरलाल राठौर को मुखबिर  से  सुचना  मिली की पिपल्या मण्डी तरफ से  एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी क्रमांक आरजे 14 टीबी 7288 को पिपल्या पंथ का राहुल पिता शंकर लाल गुर्जर चलाकर तथा पास मे एक महिला परिवर्तित नाम रिमा परिवर्तित निवासी मंदसौर की बैठी है। गाडी मे अवैध रुप से गाय के केडो को क्रुरता पुर्वक   मे गाय के केडो को क्रुरतापूर्वक ठूस-ठूसकर भरकर वध हेतु शाहपुरा भिलवाडा तरफ से धुलिया महाराष्ट्र  तरफ  वध हेतु ले जा रहा है सूचना पर तत्काल टीम गठीत कर तहसील कार्यालय  दलौदा के  सामने  महू -नीमच हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की तो मंदसौर तरफ से एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी क्रमांक आरजे 14 टीबी 7288 आता दिखा जिसको पुलिस बल द्वारा रोकने की कोशिश की तो वाहन नही रुका जिसका पिछा कर बमुश्किल रोका जो ट्रेवलर का ड्रायवर गाडी से उतर कर भागने लगा तो पुलिस फोर्स द्वारा दौडकर पकडा तथा ड्रायवर के पास वाली सीट पर बैठी महिला को महिला पुलिस फोर्स ने ट्रेवलर से नीचे उतारा तथा उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम राहुल पिता शंकरलाल जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी पिपल्या पंथ थाना पिपल्या मंडी  जिला मन्दसौर का होना बताया तथा क्लिनर साईड  मे बैठी महिला परिवर्तित नाम रिमा  परिवर्तित निवास स्थान मंदसौर की होना बताया। बाद ट्रैवेलर वाहन नम्बर आरजे 14 टीबी 7288 को चैक किया तो ट्रैवेलर वाहन के पिछे की फाटक को खोलकर देखा तो ट्रैवेलर वाहन मे गाय के 09 केड़ों को क्रुरता व निर्दयतापुर्वक दा ठुस-ठुस कर ट्रेवलर में भर रखा था ट्रेवलर के अंदर ड्रायवर राहुल गुर्जर से गौवंश के परिवहन बाबत वैध प्रपत्र का पुछते नहीं होना बताया । आरोपीगणों का उक्त कृत्य  6,6(ख),9 म.प्र. गौवंश अधि. ,व 4,6,10 म.प्र. कृषक पशु परि. अधि 1960,पशु क्ररता निवारण अधिनियम 2004 की धारा 11 (घ) तथा 39/192,146/196,3/181,56/192,66/192ए  मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत दण्ड़नीय अपराध होने से आरोपी के कब्जे से ट्रेवलर गाडी क्रमांक आरजे 14 टीबी 7288 मय 09 केडे के जप्त कर अनुसंधान मे लिया गया। व जप्त शुदा वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी दृ
(1)    राहुल पिता शंकरलाल जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी पिपल्या पंथ थाना पिपल्या मंडी  जिला मन्दसौर
(2)     महिला -परिवर्तित नाम रिमा परिवर्तित निवास स्थान मंदसौर ।

जप्तशुदा दृ 
- 09 केडे कीमती 90000/- रुपये
- एक ट्रेवलर वाहन क्रमांक आरजे 14 टीबी 7288 किमती 10 लाख रुपये ।

सराहनिय कार्य-
थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , कार्यवाहक सउनि ईश्वरलाल राठौर, प्र.आर. 301 रशीद पठान, आर 67 उमंग शर्मा, आर 179 नवनीत उपाध्याय, मआऱ 07 लक्ष्मी पाटीदार व सैनिंक 67 महेन्द्रसिह , सैनिंक 304 भगवानसिह, सैनिंक 170 बाबुलाल का  सराहनीय योगदान रहा ।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE