BREAKING NEWS
NEWS : बाल वैज्ञानिक कोई ऐसा काम करें, जिससे.. <<     BIG NEWS : राष्ट्र संत श्री कमल मुनि कमलेश का नाम.. <<     NEWS : थाने स्तर के टॉप 10 में चयनित अवैध अफीम.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : भदेसर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की.. <<     NEWS : कलेक्टर राठौड़ ने किया तहसील कार्यालय.. <<     KHABAR : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : प्रधान जिला न्‍यायाधीन ने जिला जेल का.. <<     KHABAR : जिला स्वास्थ्य विभाग ने राष्‍ट्रीय डेंगू.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : नल जल योजना की जानी हकीकत, जल निगम के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मनासा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.. <<     KHABAR : कपास गोदाम में 18 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : कलेक्टर जैन ने किया मतगणना केंद्र का.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रहे राजकुमार गोयल, परिवार में शोक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 21, 2023, 7:33 pm
BIG NEWS : पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने बनाई स्कीम, फिर जैसे ही चालक ने लगाया टॉप गैर तो बजी थाने के फोन की घंटी, सूचना मिलते ही एक्शन में आए अधिकारी, जब घेराबंदी कर रोका वाहन और ली तलाशी तो उड़ गए सबके होश, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार सुबह नाकाबंदी के दौरान दो बोलेरो पिकअप में स्किम बना कर ले जा रहे 240 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं मामले में पायलेटिंग कर रही वरना कार व मोटर साईकिल को भी जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले हाजा में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पु.नि., हैडकानि भूपेंद्र सिंह, व थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ हरेंद्र सिंह सोदा मय जाप्ते के द्वारा कोटा से उदयपुर, भीलवाड़ा जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर बोजुंदा पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कोटा हाईवे की तरफ से आती हुई एक वरना कार दिखाई दी जिसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था। गाड़ी संदिग्ध होने की वजह से पुलिस टीम ने हाथ का इशारा कर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगा कर नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा कार चालक से नाकाबंदी तोड़ने के बारे में पूछताछ की जा रही थी उसी समय पीछे से दो महिंद्रा पिकअप आती हुई दिखाई दी। दोनों पिकअप संदिग्ध होने के कारण पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया तो पहले से रोके हुए कार चालक ने जोर से चिल्लाते हुए दोनों पिकअप चालकों से कहा, कि यहां पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। जिस पर दोनों पिकअप चालक अपनी- अपनी पिकअप को तेज गति से भगा नाकाबंदी तोड़ने लगे जिनको पुलिस जाप्ते ने बहुत ही मुश्किल से पकड़ा। उक्त तीनों वाहनों में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने पूछताछ की तो चालको ने बताया कि एक व्यक्ति हमारे आगे -आगे मोटरसाइकिल से पायलेट कर रहा है। जिस पर पुलिस टीम के कुछ सदस्य उक्त मोटरसाइकिल चालक को घोसुंडा रोड के पास से डिटेन कर मौके पर लाएं। पुलिस टीम ने नियमानुसार वाहनों की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल व कार में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। दोनों पिकअप की तलाशी में पिकअप की फर्श पर गुप्त स्कीम बना कर 8-8 कट्टों में  डोडा चूरा भर कर छुपाया हुआ मिला। जिस पर पुलिस टीम ने नियमानुसार डोडा चूरा का वजन किया तो प्रत्येक पिकअप में भरे हुए डोडा चूरा का वजन 120-120 किलोग्राम हुआ। पुलिस पूछताछ में दोनों पिकअप चालको ने बताया कि कार  व मोटरसाइकिल चलाक हमारे आगे-आगे पायलेट करते हुए चल रहे थे तथा दोनों हमारे साथी हैं। जिस पर पुलिस टीम ने दोनों पिकअप से बरामद कुल  240 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा, दोनों पिकअप,  वरना कार व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। पुलिस टीम ने पायलेटिंग कर रही वरना कार चालक मध्यप्रदेश के जावद निवासी दिलकुश पुत्र रामेश्वर गाडरी, मोटरसाइकिल चालक रेवलिया भदेसर निवासी रतनलाल पुत्र मिट्ठू लाल गाडरी को पायलट करने के आरोप में तथा दोनों पिकअप चालक मध्यप्रदेश के जावद निवासी रामकिशन पुत्र मदनलाल भील व शौकीन पुत्र हिम्मत लाल भील को अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

उक्त कार्यवाही में प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह पु.नि., हरेंद्र सिंह सौदा पु.नि., हेड कांस्टेबल शिवलाल, भूपेंद्र सिंह, , कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण, मुनेंद्र,  राजदीप, अजय, दिनेश सुरेंद्र पाल, हेमवृत, बलवंत सिंह व भजन लाल सहयोग किया। 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE