BREAKING NEWS
REPORT : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला दंडाधिकारी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चौथे चरण के मतदान से पहले नीमच जिले के.. <<     KHABAR : कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर के समर्थन में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शाजापुर के हाट मैदान आयोजित हुआ सर्व.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : टाउन हॉल नीमच में आशा, आंगनवाडी.. <<     NEWS : मजदूर दिवस पर श्रमिकों को संवेतनिक अवकाश.. <<     KHABAR : ग्राम समेल में चल रही भागवत कथा के पांचवें.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले की भोली भाली जनता से तीन से चार.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम मौर्य पहुंचे.. <<     BIG NEWS : पीठासीन अधिकारी शंकरगिर रजनाती और.. <<     VIDEO NEWS: मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे रक्षा मंत्री.. <<     लोकसभा चुनाव: लंच टेबल पर डिप्टी सीएम व VOMP की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 10, 2023, 11:10 am
BIG NEWS : 10 हजार रूपए का ईनामी आरोपी और जिले की सायबर सेल, जैसे ही पैरोल से फरार चल रहे भेरूलाल की लगी भनक तो एक्शन में आई पुलिस, फिर जब दी दबिश तो हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश, पढ़े पीडी बैरागी की खबर

Share On:-

मंदसौर। अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को समस्त वांछनीय अपराधियों एवं तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाई करने एवं ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु विशेष रूचि लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित साइबर सेल टीम को लक्ष्य दिए जाकर निर्देशित किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, प्रभारी सायबर सेल के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर साइबर सेल टीम को दिये गये उक्त निर्देशों के पालन एवं लक्ष्य सिद्धि हेतु सायबर टीम के द्वारा में अपने विशेष अथक प्रयासों एवं कार्यकुशलता एवं व्‍यावसायिक दक्षता के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में जिले के कई थानों के अपराधों में फरार चल रहे एवं 10 हजार रू का ईनामी उद्घोषित आरोपी दशरथ पिता भेरूलाल गुर्जर उम्र 37 साल निवासी कुंताखेडी को मंदसौर पुलिस सायबर सेल के सहयोग से गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। आरोपी दशरथ गुर्जर के‍ विरूद्ध जिले के कई थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज है। आरोपी दशरथ गुर्जर गंभीर अपराधों में वांछनीय अपराधी एवं स्‍थाई वारंटी होकर कई अपराधों में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।
                                  
आरोपी दशरथ गुर्जर के द्वारा अपनी पत्‍नी के ईलाज के दस्‍तावेज लगाकर पत्‍नी के ईलाज करवाने के नाम पर माननीय उच्‍च न्‍यायालय से पैरोल प्राप्‍त की गई थी एवं पैरोल खत्‍म होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था। पैरोल से फरार होने के बाद भी आरोपी दशरथ के द्वारा अपराध कारित किये जा रहे थे, जिसे मंदसौर पुलिस की साइबर सेल के द्वारा गिरफ्तार किया गया।     

आपराधिक रिकॉर्ड- आरोपी दशरथ पिता भेरूलाल गुर्जर उम्र 37 साल निवासी  कुंताखेडी का आपराधिक रिकॉर्ड निम्‍न है-
  
1- सीतामउ 518/22 धारा 08/15, 29 एनडीपीएस एक्‍ट।  
2- नई आबादी 208/20 धारा 376 डी, 506, 34 भादवि, बढाने धारा 324, 376 (2) एन 376 (2) एम 376 (2) 
3- नाहरगढ 22/2010, धारा 341, 323, 294, 506, 34 भादवि 
4- नाहरगढ 318/20 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि
5- नाहरगढ 231/22 धारा 195 ए, 294, 506 भादवि
6- थाना कुकडेश्‍वर जिला नीमच 18/09, धारा 341, 294, 506, 34 भादवि

उक्त कार्यवाई में निरीक्षक जितेन्‍द्र सिंह सिसोदिया प्रभारी सायबर सेल, सउनि अंतरसिंह जादोन, सउनि प्रेमसिंह हटीला, प्रआर रमीज राजा, प्रआर विक्रम वास्‍कले, प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर मुजप्फरूद्दीन, आर मनीष बघेल, आर कन्‍हैयालाल मीणा, एफआरवी चालक प्रदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE