BREAKING NEWS
KHABAR : पुलिस ने की आगामी त्यौहारों पर शांति और.. <<     लगातार बारिश से क्वारी नदी उफान पर, आधा दर्जन.. <<     KHABAR : शासन के निर्देशानुसार अधिकारी-कर्मचारी.. <<     शिवपुरी जिले के सुलारकला में वन विभाग की जमीन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नवांकुर सखियों ने मिट्टी से बनाई गणेश.. <<     KHABAR : नवंबर में क्षत्रिय क्रांति महासम्मेलन.. <<     KHABAR : साइकिल से 39 हजार किमी यात्रा कर छिंदवाड़ा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन की नीमच.. <<     KHABAR : हरतालिका तीज, सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर.. <<     KHABAR : मध्यप्रदेश के समरदीप ने शॉटपुट में जीता.. <<     KHABAR : संविधान और सामाजिक न्याय पर.. <<     मुरैना में चंबल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना, 10 हजार.. <<     KHABAR : उद्यानिकी विभाग की योजना का लाभ लेकर.. <<     गुना में प्रखंड मार की मऊ के खंड नानीपुरा में.. <<     KHABAR : वन विभाग की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 30, 2023, 4:16 pm
BIG NEWS : आनंद विहार कॉलोनी और गोल्ड लोन कम्पनी के ऑफिसर, जब हुए इस बड़ी धोखाधड़ी के शिकार तो उड़े होश, अब कैंट थाना पुलिस तक पहुंची शिकायत, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर  

Share On:-

मनासा। शहर के आनंद विहार कॉलोनी निवासी, गोल्डलोन कम्पनी के सीनियर गोल्ड लोन ऑफिसर के साथ 2 लाख 95 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैं आनन्द विहार कालोनी मनासा निवासी तथा  आई.आई.एफ.एल बैंक मनासा में सिनियर गोल्ड लोन ऑफिसर के पद पर नियुक्त तरुण पिता हरिश्चंद्र पुरोहित  को कुछ दिन पहले 6262732842 मोबाइल से फोन आया था जिसने अपना नाम चेतन शर्मा भाटखेड़ी निवासी बताया था और कहा था कि मेरा गोल्ड लोन मणप्पुरम शाखा नीमच में 295000 रुपये का चल रहा है, मैं आपकी बैंक में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ क्योंकि आपकी बैंक में ब्याज कम है फिर मैने उसे अपने बैंक के नियम समझाए जिससे वह सहमत हो गया दिनाक 28.03.23 को सुबह मेरे मोबाइल 8103339039 पर मोबाइल नं 6262732842 से उसी व्यक्ति का फोन आया और बोला की सर में नीमच आ गया हु आप भी 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर आ जाए,जिसके बाद मैं घर से पैसे लेकर नीमच गया जिसमे 500 रुपए के नोट के 590 नोट थे उसके बाद चेतन शर्मा नाम का व्यक्ति तथा उसका साथी मुझे मणप्पुरम शाखा नीमच के निचे खड़े मिले और उसने बोला की मुझे पैसे दे दो मैं उप्पर ये पैसे जमा करके गोल्ड ले कर आता हु और फिर आपके साथ चलकर आपकी बैंक मैं सोना जमा करवाता हु जिस पर बैंक मैनेजर ने 12.30 बजे के करीब चेतन शर्मा को रुपए दे दिए और उसके साथी के साथ  बैंक के बाहर उसका इंतजार करने लगा, तभी चेतन शर्मा का फोन उसके दोस्त के पास आया और बोला की तू मेरे पास आ मुझे दस्तावेज की फोटोकॉपी करवाना है,जिसके बाद उक्त व्यक्ति वहा से चला गया जिसके बाद बैंक मैनेजर वही पर उसका इंतजार करने लगा, थोड़ी देर इंतजार करने के बाद बैंक मैनेजर उप्पर उन दोनो को देखने गया तो वहा पर दोनों व्यक्ति नहीं थे जिसके बाद मणप्पुरम  बैंक में जाकर पता किया की चेतन शर्मा नामक व्यक्ति के नाम से कोई गोल्ड छुडवाने के लिए आया क्या इस पर बैंक द्वारा बताया की इस नाम का व्यक्ति नहीं आया है।
 चेतन शर्मा नामक व्यक्ति व उसके साथी ने मेरे साथ जानबूझकर धोखाधड़ी करके छल पूर्वक मेरे रुपये ले कर चले गये,जिसकी आज तक तलाश करता रहा मगर कोई पता नहीं चलने पर नीमच  केंट थाने मैं रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE