चीताखेड़ा। जिले के चीताखेड़ा क्षेत्र में चोरों के हौंसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने क्षेत्र में एक ही रात में कई चंदन के पेड़ों को अपना निशाना बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी सुरेश राज लोहार के कुएं से उनके भाई दिनेश लोहार के कुएं से और पड़ोसियों के खेत की सीमा पर लगे हुए बड़े-बड़े चंदन के पेड़ बीती रात सोमवार को चोरों ने काट लिए, जिसकी शिकायत पुलिस चौकी पर की गई। एक वर्ष पूर्व भी इन्हीं के खेत पर लगे चंदन के पेड़ अज्ञात बदमाश काट कर ले गए थे, जिसकी भी रिपोर्ट चौकी पर दर्ज करवाई थी, लेकिन आज तक किसी चोर को नहीं पकड़ा गया।