गरोठ। क्षेत्र सहित जिले के कई बेरोजगार युवाओ को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो कि धोखाधडी करने वाले दो भाईयो पर गरोठ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, जिसमंे एक आरोपी को हिरासत मे लिया गया है। थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने आनलाइन सेंटर पर कार्य करने वाले अर्जुन धाकड पर रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी कि शिकायक लेकर क्षेत्र सहित जिले के कई युवाओ ने गरोठ थाने मे शिकायत दर्ज कि थी!जिस पर जांच पड़ताल ओर आनलाईन ट्रांजेक्शन देखने के बाद अर्जुन धाकड ओर उसके भाई अनिल धाकड़ पर धोखाधडी सहित अन्य धाराओ मे प्रकरण दर्ज किया है! ओर अर्जून धाकड को हिरासत मे लिया गया है।
थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने बताया कि अर्जन युवाओ से धोखाधडी कर बागेश्वर धाम चला गया था! आरोपी ने रुपयो का क्या किया और कितने लोगो से धोखाधडी कि इसकी जानकारी मे पुछताछ कर रहै है।
-
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।