भवानीमंडी। दिनांक 28 अप्रैल 2023 को मुलजिम 01 जावेद खान पुत्र यूनुस जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी, 02 आबिद पुत्र अयूब जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी प्रेम नगर नवोदय कॉलोनी पचपहाड़, 03 अकरम पुत्र अयूब जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी बाबा चौराहा पचपहाड़, 04 रईस पुत्र नजीर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी सैयद मोहल्ला पचपहाड़ को ताश के पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए 10300 रुपए सहित पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया है। मुलजीमान के विरुद्ध धारा 13 आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।