BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर का नया बाजार और तिसरी मंजिल पर.. <<     KHABAR : श्री राम भक्त हनुमान मंडल जावद ने किया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु.. <<     KHABAR : डाक विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव और जिला मजिस्ट्रेट.. <<     KHABAR : शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकाल.. <<     NEWS : संयम जीवन सरलता निष्कपटता का मार्ग है-.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला निर्वाचन अधिकरी दिलीप कुमार यादव की.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को कर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल कर्मियों का.. <<     NEWS : पत्रकारों पर हमला करने वाले आरोपियों को.. <<     BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     BIG NEWS : डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 5, 2023, 6:21 pm
NEWS : खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 10 मई से, विजेताओं के लिए आकर्षक ईनामी राशि, 10 टीमें लेगी, पढ़े खबर 

Share On:-

सिरोही। खण्डेलवाल वैश्य नवपरगना समाज की युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आठवां खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सिरोही के अरविंद पैवेलियन खेल मैदान पर आगामी 10 मई से शुरू होगा। प्रतियोगिता में विजेताओ के लिए आकर्षक इनामी राशि व पुरुस्कार होंगे तथा इसमें कई प्रवासी खिलाड़ियों का खेल कोशल देखने को मिलेगा।

केपीएल खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष समाज के वार्षिक मेलोउत्सव पर सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग सम्मिलित होते हैं। इस बार सिरोही मुख्यालय के अरविंद पवेलियन पर पूर्व की भांति 8 वा विराट आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में समाज के चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद तथा मारवाड़ क्षेत्र की टीम के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। इसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। मैदान पर पीच निर्माण सहित आयोजन को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। संपूर्ण आयोजन समाज के भामाशाहो के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी और प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 मई सुबह 8 बजे होगा। उदघाटन समारोह में संत सानिध्य सहित गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

यह होगी ईनामी राशि -

प्रतियोगिता के खिताबी भिड़ंत के बाद फाइनल विजेता को इक्कावन हजार रुपए और ट्रॉफी, उपविजेता को इक्कतीस हजार रुपए और ट्रॉफी तथा तीसरे स्थान की टीम को इक्कीस हजार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज एवं ऑरेंज, पर्पल कैप के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका आरसीए पैनल के राजेंद्रसिंह देवड़ा की देखरेख में की जाएगी। 

ये टीम लेगी भाग -

केपीएल प्रतियोगिता प्रतियोगिता में ए और बी दो ग्रुप बनाए गए हैं। इसके ए ग्रुप में कर्णावती किंग इलेवन, मारवाड़ टाईटन, पुणे वॉरियर्स, मुंबई इलेवन ए, मेवाड़ वॉरियर्स की टीम होगी। इसी प्रकार बी ग्रुप में कर्नाटक रॉयल चैलेंजर,चेन्नई सुपर किंग, सनसिटी इलेवन, मंडार महारथी इलेवन, साऊथर्न स्टार की टीम भाग लेगी।

केपीएल कमेटी आयोजक -

प्रतियोगिता की आयोजन कमेटी में चंपकलाल कूलवाल, लोकेश खण्डेलवाल, दिलीप कायथवाल, मुकेश कूलवाल, नरेश रावत, चंद्रकांत खुटेटा, ओमप्रकाश मेहरवाल, किरण नाटाणी, मुकेश कुमार डोडुआ, रतनलाल खुटेटा, प्रवीण नाटाणी, कैलाश लवली आदि सक्रिय भूमिका अदा करेंगे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE