BREAKING NEWS
KHABAR : सीबीएन को मिली खुफिया सूचना,फिर.. <<     BIG REPORT : भगवान पशुपतिनाथ मंदिर स्थित घाटों पर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     BIG NEWS : चुनावी साल में सीएम का बड़ा ऐलान, 1.25 करोड़.. <<     BIG NEWS : पति-पत्नी का विवाद और 4 साल की मासूम, जब.. <<     REPORT : मनासा विधानसभा की 54 हजार लाडली बहनों के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     REPORT : श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला.. <<     KHABAR : ग्राम पंचायत चपलाना में मुख्यमंत्री की.. <<     BIG NEWS : एमपी का ये शहर और मानवता को शर्मसार करने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     VIDEO NEWS : गुमा में ओझा समाज की महिला मंडल की जिला.. <<     BIG REPORT : ग्राम पंचायत चल्दू की युवा टीम व सरपंच.. <<     KHABAR : भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद नीमच के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले की कंजार्डा चौकी और मजरा गांव.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     REPORT : ग्राम पंचायत दूदरसी में दिखाया.. <<     KHABAR : कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमाधोपुरी.. <<     KHABAR : भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय सनातन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 26, 2023, 11:07 am
BIG NEWS : महू-नीमच हाईवे और राजस्थान पासिंग ट्राला, जैसे ही बजी कोतवाली थाने के फोन की घंटी तो एक्शन में आए अधिकारी, फिर जब मौके पर नाकाबंदी कर रोककर ली वाहन की तलाशी तो उड़ गए सबके होश, जानिए इतनी बड़ी मात्रा में क्या ले जा रहे थे आरोपी, पढ़े पीडी बैरागी की खबर

Share On:-

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाई करने के निर्देश दिये थे। जिसके पालन में दिनांक 25 मई 2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सौलंकी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक अमित सोनी के नेतृत्व मे थाना शहर कोतवाली पर पदस्थ उप निरीक्षक साजिद मंसुरी को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि कोई तस्कर भारी मात्रा मे दलौदा तरफ से ट्रक मे डोडाचुरा भरकर जोधपुर लेकर जाने वाला है। 

सुचना विश्वसनीय होने से उनि साजिद मंसुरी द्वारा सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मय फोर्स के 10 नंबर नाका महु-नीमच हाईवे पर नाकाबंदी कर दलौदा तरफ से आए एक टाटा कंपनी का ट्राला आरजे 51 जीए 2143 को रोककर प्लास्किट के 211 काले कट्टो में भरा हुआ 42 क्वींटल 70 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से पूछताछ करते उक्त डोडाचुरा भजनाराम विश्नोई तथा सम्पत राव विश्नोई निवासी-जोधपुर द्वारा मंगाया जाना बताया है। जिन्हें भी प्रकरण में सह आरोपी बनाया जाकर अपराध क्रमाक 299/23 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से जप्तशुदा डोडाचुरा के स्रोत के संबंध मे सघन पूछताछ जारी है।

जब्त मशरुका- 

01- अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के भरे प्लास्टीक के 211 कट्टे आर्टीकल ए-1 से आर्टीकल 211 तक कुल वजन 42 क्वींटल 70 किलोग्राम किमती करीबन 85 लाख रुपये। 
02- एक सेमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल जिसका मॉडल गेलेक्सी A03 किमती 20 हजार।  
03- एक नोकीया कम्पनी का की-पेड मोबाईल फोन काले रंग का किमती 2000 रुपये।  
04- एक टाटा कंपनी का 12 चक्के का ट्रक आरजे 51 जीए 2143 किमती 35 लाख रुपये। 

गिरफ्तार आरोपी- 

01- धनराज पिता हुक्मा राम सियाग जाति जाट उम्र 33 साल निवासी 183, सियागों का बास ग्राम बारांकला थाना पिपाड सिटी जिला जौधपुर (राजस्थान) 

फरार आरोपी- 

01- भजनाराम पिता भाकरराम विश्नोई निवासी मवाद जौधपुर (राजस्थान) 
02- सम्पतराव पिता शिवलाल विश्नोई निवासी शिवशक्तीनगर जौधपुर (राजस्थान)
03- एक अज्ञात आरोपी

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी शहर कोतवाली, मंदसौर, उनि भारत भाभर, उनि साजिद मंसूरी, HC 402 कमलेश भदौरिया, HC 562 अरविंद पुरोहित, HC 121 अर्जुन सिंह HC 52 दीपक बैरागी HC 368 मुनव्वर शेख, आर. 258 मोहित पंवार, आर. 344 नवाज़ आर. 236 भानु प्रताप सिंह आर. 617 मुकेश धाकड़, आर. 173 हरीश यादव, आर. अजहर मेव, आर. 751 योगेश साहू, म. आर .638 शानू राठौड़, म.आर. 602 राम कुंवर का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हें प्रथक से  पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE