BREAKING NEWS
REPORT : निःशक्‍तजनों के रिक्‍त भृत्‍य के 4 पद के.. <<     KHABAR : कृषक सम्मेलन कार्यक्रम का जिला स्तरीय.. <<     KHABAR : नीमच में होगी 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय.. <<     REPORT : कलेक्‍टर जैन की अध्यक्षता में मान्यता.. <<     BIG NEWS : पूज्य संतों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री.. <<     NEWS : नवागत जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने किया.. <<     BIG VIDEO : कभी भी लग सकती है आचार संहिता, नीमच.. <<     REPORT : विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में मीडिया.. <<     KHABAR : नवरात्रि में माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा.. <<     NEWS : यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉक्टर गिरिराज.. <<     VIDEO NEWS: कैलाश विजयवर्गीय बोले कांग्रेस को वोट.. <<     VIDEO NEWS: VIDEO NEWS: मध्यप्रदेश के इन जिलों में बदल गए.. <<     VIDEO NEWS: #विधानसभा चुनाव से पहले #शिवराजसरकार का.. <<     VIDEO NEWS: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का बड़ा फैसला-.. <<     VIDEO NEWS: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का बड़ा फैसला-.. <<     KHABAR : पोलियो की दवा पिलानी हो या फिर टीकाकरण,.. <<     VIDEO NEWS: करोड़ों लाड़ली बहनों को आज मिलेगा.. <<     BIG VIDEO : नीमच की सड़कों पर उतरा आजाद स्कूल अतिथि.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     VIDEO NEWS: त्यौहारो पर सक्रिय हुआ खरगोन का.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 3, 2023, 7:19 pm
BIG NEWS : जिले का भानपुरा और राजस्थान पासिंग बोलेरो, जब चम्बल तिराहे पर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान जैसे ही रोकने का किया इशारा तो ड्राईवर ने लगाया गेर, फिर जब पीछाकर ली तलाशी तो हुआ ये चौंका देने वाला खुलासा, पढ़े पीडी बैरागी की खबर

Share On:-

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु सख्ती से आदेशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर गौतम सोलंकी, एसडीओपी गरौठ निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में दिये गये दिशा निर्देशो से सउनि गिरजाशंकर शर्मा, प्रआर 288 सोनु ठाकुर आर 128 वकील दायमा, आर 775 राकेश अभित, चालक आर 710 शैतान कछावा द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ 60 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02 जून 2023 को सउनि गिरजाशंकर द्वारा मय थाना स्टॉफ के चम्बल तिराहा भानपुरा पर वाहन चैकिंग कि जा रही थी तभी भानपुरा बस स्टैण्ड की तरफ से एक सफेद बोलरो क्रमांक RJ 17 UA 3423 आती दिखी जिसको रोकने का इशारा किया गया। परन्तु उक्त बोलरो चालक अपनी बोलरो को तेजगति पूर्वक चलाकर गाँधीसागर की तरफ निकाल गया जो संदेही होने से मोके पर उपस्थित पंचानो को लेकर उक्त बोलरो का पिछा कर पकड़ा गया तथा उसमे बैठे व्यक्तियों से चर्चा करते व वाहन की तलाशी लेते उक्त वाहन में 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया। जो उक्त आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 18/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से बोलरो क्रमांक RJ 17 UA 3423 किमती 7,00,000 रूपये व 60 किलो ग्राम डोडाचुरा किमती 1,20,000 रूपये को विधीवत जप्त कर आरोपियो के विरुद्द थाना भानपुरा पर अपराध क्र 194/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार आरोपी-

1- किशन उर्फ रामकिशन पिता रूघनाथ कंजर उम्र उम्र 24 साल निवासी नारायणपुरा 2- मोहन उर्फ मोहनिया पिता कोदा कंजर उम्र 26 साल निवासी झरेल धाना पाटन
3- ज्ञानसिंह पिता भगवतिया कंजर उम्र 40 साल निवासी किशनपुरिया
4- प्रहलाद पिता किशन चन्देल जाति बंजारा उम्र 25 साल निवासी बिठ्ठलपुरा थाना 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE