BREAKING NEWS
EXCLUSIVE REPORT: MP की राजस्थान से लगी आँवरी माता बॉर्डर,.. <<     KHABAR : अखिल भारतीय साहित्य परिषद की पुस्तक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन की.. <<     KHABAR : प्रेक्षक सिद्दीकी ने किया जीपीएस निगरानी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो, कलेक्‍टर.. <<     NEWS : रुद्र सेना गौ सेवा टीम ने मातृ दिवस के अवसर.. <<     KHABAR : खण्डेलवाल समाज का पांच दिवसीय योग एवं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सीएम राइज स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन,.. <<     KHABAR : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का.. <<     KHABAR : मां हरसिद्धि दरबार संतनगर में भागवत कथा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों में कल.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर का विनोबा गंज और 24 साल का गौरव, जब.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में उच्च.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
October 27, 2023, 12:39 pm
KHABAR : पीठासीन अधिकारी मतदान प्रक्रिया के दायित्वों से अवगत हुए, पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से किया प्रस्तुतिकरण, पढ़े खबर 

Share On:-

विदिशा। विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में मतदानकर्मियों के लिए प्रशिक्षण सतत आयोजित किए जा रहे हैै। 
पीठासीन अधिकारियों के लिए गुरूवार को आयोजित विशेष प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने कहा कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार के निर्णय लेने का अधिकार पीठासीन अधिकारी को रहता है। निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन अधिकारियों के लिए जो दायित्व सौंपे गए है वे उससे भलीभांति अवगत होकर क्रियान्वयन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतो का सामना ना करना पडें़ इसके लिए पीठासीन अधिकारियों के लिए पुनःप्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्सो द्वारा जो-जो जानकारियां दी जा रही है उसे आत्मसात करते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण कक्ष से रवाना हो।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विधानसभा निर्वाचन हेतु तैयार की गई जानकारियों का पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमे पीठासीन अधिकारी नियुक्त होने, प्रशिक्षण, मतदान सामग्री प्राप्ति, मतदान केन्द्र पर पहुंचने तथा मतदान केन्द्र के एक दिन पूर्व दिखावटी मतदान, वास्तविक मतदान हेतु ईव्हीएम सीलिंग, वास्तविक मतदान के पश्चात सामग्री जमा करना, सभी ईव्हीएम मशीनो के संचालन की प्रक्रिया, मतदान सामग्री की अनुलग्नक सूची, महत्वपूर्ण प्रपत्र, मतदान अभिकर्ता का अभिज्ञान पत्र, हरी पत्र मुद्रा का रिकार्ड पत्रक, अभ्याक्षेपित मतो की सूची पत्रक प्रारूप 14, निविदत्त मतो की सूची प्रारूप 17 ख, निरक्षर, अंधे और शिथिलांग मतदाताओं की सूची प्रारूप् 14-क एवं मतदाता साथी का घोषणा पत्रक, मतदान केन्द्र के बाहर चस्पा की जाने वाली सूचनाएं, नवीन पीठासीन अधिकारी की डायरी, पेज एक से दो कुल बिन्दु एक से 15 तक, पेज तीन से चार कुल बिन्दु 16 से 27 व नवीन बिन्दु 19बी के संबंध में मास्टर टेªनर्स द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। प्रशिक्षणार्थियों को अभ्याक्षेप की स्थिति में रसीद एवं थाना अधिकारी का शिकायती पत्र, घोषणा भाग एक से भाग चार कुल आठ पेज, निर्वाचको की आयु के बारे में घोषणा, नवीन विजिट शीट, सामग्री वापसी रसीद, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट भाग -एक (मॉकपोल प्रमाण पत्र), पीठासीन भाग-दो (सीयू की बैटरी बदलने पर,)भाग तीन मतदान समाप्ति पर क्लोज बटन दबाने की रिपोर्ट, भाग-4 सहित अन्य बिन्दुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है वहीं संचयी मतदान का प्रतिशत, मतदान सामग्री की प्राप्ति, जांच व मिलान के अलावा सीयू, बीयू, एवं व्हीव्हीपैट मशीनो के नम्बरो के मिलान की प्रक्रिया तथा मतदान केन्द्र पर अधिकारी, क्रमांक 1, 2 एवं 3 के दायित्वों से अवगत कराया गया है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE