जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के स्थापना दिवस के मौके पर एडवोकेट मिहिर सेन की स्मृति में खेलकुंभ का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश अधिवक्ता क्रीड़ा परिषद द्वारा शासकीय महाकौशल कला व वाणिज्य महाविद्यालय में अधिवक्ता खेल कुंभ में एथेलेटिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
विजयी खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण का समारोह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सिल्वर सिल्वर जुबली हाल में समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य एडवोकेट विवेक कृष्ण तन्खा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पदम श्री अवार्ड से सम्मानित डॉ रोमेश गौतम मिश्रा, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा, सचिव परितोष त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमन पटेल के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश अधिवक्ता कीड़ा परिषद के संस्थापक डॉ प्रशांत मिश्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवोकेट निधीश पांडे, एडवोकेट राम प्रकाश शिवहरे, एडवोकेट नीलम गोयल, एडवोकेट विकास नाथन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजयी अधिवक्ताओं को पदक व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।