BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GOLD & SILVER RATE : यहां क्लिक करेगें तो जानेंगे प्रदेश.. <<     HOROSCOPE TODAY : मेष, मिथुन और कन्या राशि वालों को मिल.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले नीमच के जिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश ने.. <<     KHABAR : राणापुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : व्यय लेखा एवं शेडो रजिस्टर का प्रथम.. <<     BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्वछता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य.. <<     BIG NEWS : रामपुरा का आवारा सात मोहल्ला और जिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नीमच.. <<     KHABAR : आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से, स्वीप.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     VIDEO NEWS: खरगोन के सेगांव में दशोरा नागर मंडल इकाई.. <<     NMH MANDI: एक क्लिक में देखें कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : पिपलियामंडी-मनासा रोड और राजस्थान.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 7, 2024, 1:30 pm
BIG NEWS : दो डंपर व एक पोकलैंड वोल्वों मशीन खुर्द बुर्द करने का आरोपी गिरफ्तार, खाकी ने बरामद किए दो डंपर, अब रहेगा सलाखों के पीछे, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। मेवाड लॉजिस्टीक फर्म की मालिक अटल नगर निम्बाहेडा निवासी महिला के दो डंपर व एक पोकलैंड वॉल्वो मशीन खुर्द बुर्द कर धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। वहीं अन्य शेष आरोपियों को नामजद कर तलाश जारी हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा की मेवाड लॉजिस्टीक फर्म की मालिक अटल नगर निम्बाहेडा निवासी तेहसीन कॉसर पत्नी वसीम अहमद मन्सुरी ने एक वर्ष पूर्व विज्ञान नगर कोटा जिला कोटा निवासी गुलामुदीन उर्फ बन्नु पिता ऐनुदीन व अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली निम्बाहेड़ा में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया। जिसमें उसने आरोपियों को दो डंपर व एक पोकलैंड वॉल्वो मशीन उपयोग के लिए उनकी फाइनेंस की बाकी किश्ते व बीमा समय पर चुकाने की शर्त पर दिए थे। जिन्हें आरोपियों द्वारा फाइनेंस की किश्ते व बीमा समय पर जमा नहीं करा गाड़ियों का जीपीएस बंद कर तीनों वाहनों को कहीं खुर्द बुर्द कर दिया था। रिपोर्ट पर कोतवाली निम्बाहेड़ा में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई धुडाराम के जिम्मे किया गया।

मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए जाने पर एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. द्वारा जांच अधिकारी एएसआई धुडाराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी भीलवाड़ा जिले के टपरीया खेडी थाना गगांपुर निवासी 25 वर्षीय भुपेन्द्र सिहं चौहान पुत्र अर्जुन सिहं चौहान जाती राजपुत को डिटेन कर मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने दोनों डम्पर को बरामद कर जब्त कर लिया है। आरोपी भुपेन्द्र सिहं चौहान को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस ने अब तक की जांच से पाया कि प्रार्थी तेहसीन कॉसर के नाम दो डम्फर व एक वोल्वों मशीन को जरिये स्टाम्प से आरोपी गुलामुदीन उर्फ बन्नु को वाहनों की बकाया किश्ते समय पर जमा करवाने की शर्त पर बेचान किया था। मगर आरोपी गुलामुदीन उर्फ बन्नु ने उक्त तीनों वाहनों की बकाया किश्ते समय पर जमा नहीं करवाकर उक्त वाहनों में से दो वाहनों के रूपये प्राप्त कर अन्य को सिपूर्द कर दिये तथा एक डम्फर को खुर्द बुर्द करने की नियत से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर / चेचिस नम्बर बदलकर उक्त वाहन को अपने परिचत भुपेन्द्र सिहं चौहान के नाम पर करवाकर उक्त डंपर पर यश बेक से फाईनेन्स करवाकर फाईनेन्स से प्राप्त 24 लाख पचास हजार रूपयों को आपस में बांट लिया। 

मामले में वांछित आरोपी गुलामुदीन उर्फ बन्नु व संदिग्ध सुरजीत सिंह, महावीर पण्डित, धनराज सेन की तलाश कर वाहनों के मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-
थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि., एएसआई धुडाराम, कानि. राकेश, अशोक, मुखराम व मदन।

 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE