नीमच। शहर के रेलवे ग्राउंड पर 18 सितंबर से द्वितीय सुपर- 8 ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन होगा। आरबीजी ग्रुप बघाना द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें भाग लेगी। नीमच, मंदसौर व आसपास के क्षेत्रों की टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। फुटबॉल के रोचक मुकाबले देखने के लिए बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी भी रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे। प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।