नीमच। वित्त मंत्री देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए आशा के अनुरूप नहीं है। संसदीय क्षेत्र में किसानो को स्थानीय खेती के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये कोई राहत या योजना नहीं है। हवाई यातायात के लिए उड़ान योजना के तहत एयर पोर्ट विकास के लिये, पर्यटन क्षेत्र के विकास करने, युवाओ को स्किल सेंटर के माध्यम से रोजगार दिलवाने की योजनाओं का लाभ के लिए कोई विशेष प्रावधान या योजना नहीं मिली। पूर्व में स्वीकृत पेय जल योजनाओं सिंचाई योजनाए इत्यादि का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया नीमच को खेलो इंडिया के तहत खेलो के विकास के लिएजो उम्मीद थी बह पूरी नहीं हुई ,क्षेत्र को बजट में विभिन्न मंत्रालयों को विभिन्न अधोसंरचना की योजनाओं के लाभ से वंचित है।
हर जिले में वर्किंग वुमन हॉस्टल और विकसित स्टेडियम की योजना तो नीमच में पहिले से ही थी। कामकाजी महिलाओं के लिए महिला वसति होस्टल वर्षों पूर्व बना हुआ था उसको स्थानीय नगरपालिका ने बंद कर दिया। फुटबॉल हाकी और एथलीट के एस्ट्रो मैदान केलिये कोई प्रावधान नहीं किया गया। दुर्भाग्य है कि वित्तमंत्री नीमच जिले के मूल निवासी है लेकिन उन्होंने नीमच जिले की विभिन्न अधो सरंचनाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया।