नीमच। मध्य प्रदेश के आज के बजट में कुछ भी नया नहीं है। भाजपा ने 2023 में अपने मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023 में लाडली बहनों के लिए, किसानों के लिए, विद्यार्थियों , स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए एक लंबा चौड़ा संकल्प पत्र जारी किया था। लेकिन आज के बजट में उनके संकल्प पत्र अनुसार कुछ भी सम्मिलित नहीं किया गया है। यह बात एक बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावी वादों के रूप में जुमले पेश करती हैं और जब बजट पेश करने की बारी आती है तो चुनाव जीतने के बाद उससे मुकर जाती है। आज का बजट स्वत भाजपा के जुमले को प्रमाणित करता है।