BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : राजनीतिक थीम पर निकली मारबत, वोट चोर-गद्दी.. <<     NEWS : चितौड़गढ़ के इतिहास को लेकर युवाओं एवं.. <<     KHABAR : शोक में डूबे परिवार को सिस्टम की लापरवाही.. <<     KHABAR : विक्रम विश्वविद्यालय में आयुर्वेद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : भारतीय रेडकास सोसायटी नीमच का निर्वाचन.. <<     अमावस्या पर्व पर सांवलिया सेठ मंदिर में.. <<     BIG NEWS : मंदसौर जिले के गरोठ में 30 क्विंटल अवैध.. <<     ब्रह्माकुमारीज संस्थान का रक्तदान में विश्व.. <<     KHABAR : विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मार की मऊ, खंड.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर के ग्वालटोली क्षेत्र में तनाव.. <<     KHABAR : एसडीएम संतोष तिवारी का अनोखा अंदाज,.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में रूक-रूककर जारी है बारिश का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : निशुल्क हेल्थ कैंप में 6 हजार से ज्यादा का.. <<     KHABAR : मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने किया.. <<     अहमदाबाद नयन हत्याकांड को लेकर पिपलिया मंडी.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले में दर्दनाक हादसा, सांवरिया जी.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 1, 2025, 2:56 pm
BIG NEWS : नगर पुलिस को मिली सफलता चोरी गई दो पिकअप वाहन को बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 60 लीटर अवैध जहरीली शराब की जप्त, पढे़ रवि पोरवाल की खबर

Share On:-

मंदसौर। फरियादी रमेश पिता भेरूलाल कुमावत निवासी नरसिंहपुरा ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि खाटु श्याम मंदिर के सामने इन्द्रा कालोनी मंदसौर मे दिनांक 15.03.2025 की मध्यरात्रि मे अज्ञात बदमाश उसकी महिन्द्रा कम्पनी की पिकअप क्रंमाक MP14GC0693 को  चुराकर ले गये  सूचना पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।


घटना -02 का संक्षिप्त विवरण -  फरियादी गोविंद पिता मागुसिंह पंवार निवासी गडसिंगा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन ने  सूचना दी कि वो लहसुन लेकर कृषि उपज मंडी प्रांगण मंदसौर आया था जो लहसुन खाली कर पिकअप मंडी प्रांगण में ही खडी कर दी थी जो  दिनांक 23.03.2025 की रात्री मे  अज्ञात बदमाश फरियादी की बोलेरो कम्पनी की पिकअप क्रंमाक MP13 ZP2574 को चुराकर ले गये । सूचना पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध  धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना क्रम खुलासा -  अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाये जाने व त्वरीत कार्यवाही कर अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशो दिये गये थे जिसके पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी मुल्तान पुरा को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया जो तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर तन्त्रो की सहायता लेकर अज्ञात आरोपियो की हर संभव तलाश की गई जो विश्वशनीय मुखबीर के द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति बोलेरो पिकअप वाहन से अवेध कच्ची शराब लेकर आ रहा हे जो पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सिंदपन के पास आरोपी सोहेल पीपी उर्फ अन्ना पिता साबीर नियारगर उम्र 23 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामंडी को मय पिक अप वाहन के घेराबंदी कर रोका  जिसके कब्जे से 60 लीटर अवेध कच्ची जहरीली शराब मय पिकअप वाहन क्रमांक MP13 ZP2574 को विधीवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया , आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) 49 ए आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया , आरोपी से सख्ती से  पुछताछ की गई तो आरोपी सोहेल ने अपने साथीगणो के साथ पिकअप चोरी करना स्वीकार किया  आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसने उसके साथी सुरज बंजारा , करण मालवीय के साथ मिलकर दिनांक 15-03-25 की रात्री मे  खाटु श्याम मंदिर के सामने इन्द्रा कालोनी मंदसौर से पिकअप वाहन MP14GC0693 चुराई  थी  व उक्त आरोपीगणो के साथ ही  दिनांक 23-03-25 को   कृषि उपज मंडी प्रांगण मंदसौर से पिकअप क्रंमाक MP13 ZP2574 चुराई थी जो आरोपी सोहेल की निशादेही से दुसरी पिकअप जिसका क्रमांक MP14GC0693 को विधीवत जप्त किया । आरोपी सोहेल पीपी उर्फ अन्ना पिता साबीर नियारगर उम्र 23 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामंडी आपराधिक प्रवृती का हे जिसके विरुद्ध पुर्व मे हत्या, चोरी , फायर आम्स, छेडछाड के गंभीर अपराध पंजीबद्ध हे । 

गिरफ्तार आरोपी - सोहेल पीपी उर्फ अन्ना पिता साबीर नियारगर उम्र 23 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामंडी जिला मंदसोर 
फरार आरोपी –     01 सुरज बंजारा पिता भुवाना बंजारा निवासी बंजारो का खेडा, बोरदा थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा राजस्थान 
02- करण मालवीय निवासी पासलोद तहसील उन्हेल जिला उज्जैन 


आरोपी  सोहेल पीपी उर्फ अन्ना पिता साबीर नियारगर उम्र 23 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामंडी का आपराधिक रिकार्ड – 
क्र.    थाना    अपराध क्रमांक    धारा
1.       थाना पिपलियामंडी    121/2020    188,294,307,323,324,34,506 भादवि (नाबालिक)
2.      थाना पिपलियामंडी    421/2020    201,216,302,34,397 भादवि (नाबालिक)
3.       थाना पिपलियामंडी    343/2022    354(क),34 भादवि
4.    थाना वायडीनगर     481/2021    379 भादवि
5.    थाना पिपलियामंडी    345/2022    25,27 आर्मस एक्ट
6.       थाना दलौदा मंदसौर    395/2023    379 भादवि

जप्तशुदा मश्रुका -  01-  बोलेरो पिकअप वाहन  क्रंमाक MP14GC0693 कीमती 10 लाख । 
02-    बोलेरो पिकअप वाहन  क्रंमाक MP13 ZP2574 कीमती 10 लाख । 

सराहनीय कार्य –   पुलिस थाना वायडी नगर एवं सायबर टीम का सराहनीय कार्यवाही रहा ।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE