मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अभिषेक आनन्द जी के द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया । जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ हेमलता कुरील, sdop महोदय सीतामऊ दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शामगढ निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो चौकी प्रभारी उनि विकास गेहलोत व उनकी टीम मुखबीर सुचना के दौरान अवैध देशी मदिरा प्लेन शराब की 06 पेटी किमती 21 हजार रुपये/- कुल किमती 03 लाख 21 हजार रूपये जप्त किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ ग्राम बोरखेडी रेडका के डेरा मे बोरखेडी रेडका डेरा से बर्डीया ऊंचा कच्चा रास्ता तालाब के पास आरोपीगण कमलसिंह पिता प्रतापसिंह जाति सौ.राज. उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हतई थाना शामगढ, गणपत उर्फ घनश्याम पिता वरदीलाल उर्फ वरदीचंद गायरी उम्र 29 वर्ष निवासी तोलाखेडी थाना शामगढ, राजु उर्फ राजेन्द्र पिता बद्रीलाल उर्फ बाबुलाल धनगर जाति गायरी उम्र 25 वर्ष निवासी हतई थाना शामगढ के कब्जे वाली एक सिल्वर रंग की टाटा कम्पनी की टीयाओ क्र. MP 68 C 2265 से 06 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वार्टर कुल 300 क्वार्टर 54 लीटर किमती 21000/- रुपये जप्त की गई । बाद तीनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अवैध शराब के स्त्रोत व गंतव्य के संबंध मे पुछताछ की जा रही है आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि और अन्य संलिप्त नशा के सौदागरो की जानकारी ऐकत्रित की जा रही है । आरोपीगणो के विरूद्ध थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । प्रकरण मे विवेचना जारी है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी – 1) गणपत उर्फ घनश्याम पिता वरदीचंद उर्फ वरदीलाल गायरी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम तोलाखेडी थाना शामगढ
(2) राजु उर्फ राजेन्द्र पिता बाबुलाल उर्फ बद्रीलाल धनगर जाति गायरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम
हतई थाना शामगढ
(3) कमलसिंह पिता प्रतापसिंह जाति सौ.राज. उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हतई थाना शामगढ
जप्त मश्रुकाः- 06 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वार्टर कुल 300 क्वार्टर 54 लीटर किमती 21000/- रुपये तथा एक सिल्वर रंग की टाटा कम्पनी की टीयाओ क्र. MP 68 C 2265 जिसके चेसिस क्रमांक MAT626282JKPB7053 ईंजिन क्रमांक REVTRN02PRYKB 9447 किमती कुल 3,00,000 रुपये कुल कुमती 03 लाख 21000 हजार रुपये/-
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे थाना प्रभारी शामगढ ,उनि विकास गेहलोत चौकी प्रभारी चंदवासा, उनि अविनाश सोनी , प्र आरक्षक168 जुगल किशोर, आर 547 अनिल गुर्जर, आर. 858 कृष्णा सिंह सिकरवार,आरक्षक 327 मनीष सवालिया ,आरक्षक 690 विपिन नैन ,आरक्षक 130 प्रह्लाद का सहराहनीय योगदान रहा।