मन्दसौर। पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस थाना वायडीनगर द्वारा फोर्स कार्गाे वाहन से 1395 बल्क लीटर शराब जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01.04.2025 से धार्मिक नगरी मन्दसौर शहर मे पुर्णतः शराब बंदी की गई है जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अभिषेक आनन्द के द्वारा शराब तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही कर शहर मे पुर्णत शराब बंदी को लेकर निर्देशित किया जा रहा है जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा उनि कपिल सौराष्ट्रीय एवं उपनिरीक्षक विनय बुंदेला की टीम को सफलता मिली है।
अवैध शराब तस्करों पर पुलिस थाना वायडी नगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.04.2025 को वाहन चेकिंग के दौरान गुराडिया फंटा पर संदिग्ध वाहन क्र. MP44GA1853 को रोकने का प्रयास किया जो वाहन चालक ने वाहन नही रोका जिसे घेराबंदी कर रोका गया जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होने अपना नाम मनीष पिता चैनदास जाति बैरागी उम्र 27 साल निवासी ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम व पिकेंश पिता राधेश्याम जाति बैरागी उम्र 22 साल निवासी परवलिया थाना रिंगनोद जिला रतलाम बताया । जिनके कब्जे के वाहन क्र MP44GA1853 की तलाशी ली गई जो वाहन मे अवैध रुप से ले जा रही 155 पेटी देशी प्लेन मदिरा होना पाई गई जो उक्त दोनो व्यक्तियों के कब्जे से अवैध रुप से ले जा रही 155 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब जिसमे कुल 1395 बल्क लीटर किमती 775000 रु को आरोपीयों के कब्जे से विधिवत जप्त करते हुए आरोपीयों के विरुध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयों से शराब के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
जप्त शुदा मश्रुका-
- 155 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 1395 बल्क लीटर किमती 7,75,000 रु (सात लाख पच्चत्तर हजार रु ) ।
- एक फोर्स कार्गो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP44GA1853 किमती 10,00,000/- रुपये (दस लाख रु)।
गिरफ्तारशुदा आरोपी–
- मनीष पिता चैनदास जाति बैरागी उम्र 27 साल निवासी ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम।
- पिकेंश पिता राधेश्याम जाति बैरागी उम्र 22 साल नि. परवलिया थाना रिंगनोद जिला रतलाम।
पुलिस टीम–
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वाय.डी.नगर मन्दसौर तथा टीम का सराहनीय योगदान रहा।