नीमच। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया झंझारवाड़ा रोड पर विगत दिनों हाईड्रा क्रेन से सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की आज मौत हो गई। मृतक का नाम नानूराम पिता उदय राम उम्र 60 वर्ष निवासी धाम़निया है।परिजनों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि 26 मार्च को नानूराम धनगर जमुनिया कला नर्सरी से अपना काम कर घर लौट रहे थे,तभी इंडस्ट्रियल एरिया रोड पर हाइड्रा क्रेन वाहन ने सायकल पर सवार बुजुर्ग नानूराम को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद नानूराम धनगर 40 फिट की दूरी तक घसीटा गये। नानूराम बाएं पैर पर मशीन चढ़ गई और घुटने के नीचे से पूरा पैर कुचला गया था। गंभीर रूप से घायल नानूराम को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।
इसके बाद नानूराम को निजी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नानूराम के शव का नीमच के जिलाअस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।वही परिजनों का कहना है की पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अभी तक कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है।