नीमच। जिले के रामपुरा थाना अंतर्गत बादीपुरा के रहने वाले 40 वर्षीय ओमप्रकाश माली पिता तुलसीराम माली की पिछले दिनों हुई सड़क दुर्घटना के चलते आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश माली पिछले दिनों मनासा हॉस्पिटल के सामने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मोटरसाइकिल पर सवार ओमप्रकाश माली को 28 मार्च को एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नीमच के निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था।
यहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ओमप्रकाश माली के शव का पोस्टमार्टम आज नीमच के जिला अस्पताल में किया गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।