शाजापुर। जिले के बेरछा के ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर दुकान से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गए। वारदात की जानकारी लगने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की, डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई। हालांकि इसके बावजूद चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। चोरी की इस वारदात में 14 किलो 500 ग्राम चांदी (कीमत लगभग 09 लाख रुपये) और 41.25 ग्राम सोना (कीमत लगभग ढाई लाख रुपये) चोरी गया है। फरियादी पवन कुमार सोनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान किए जाने की संभावना है। इधर, चोरी का बड़ा मामला सामने आने के बाद बेरछा थाना पुलिस में हड़कंप है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान की बिल्डिंग की एक दीवार में छेद भी किया। जहां सेे अंदर घुसकर यह वारदात की है।