शहडोल। जिले के वन विभाग ने राष्ट्रीय पशु के अवयवों का तस्करी करने वाले 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाघ के 5 नाखून जप्त कर कार्यवाही की है। पकड़े गए तस्कर संजय टाइगर रिजर्व से लगे अमगांव के जंगल में मृत पड़े एक बाघ के शव से उसके नाखून निकाल उसे बेचने के लिए खरीददार ढूंढ रहे थे, इसके पहले की वो बाघ का नाखून बेचते उसके पहले ही वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के रीजनल ऑफिस भोपाल की सूचना पर शहडोल वन विभाग की टीम ने साधू वेश बदलकर खरीददार बनकर तस्करों को पकड़ा, पकड़े गए तस्कर आरोपियों की पहचान वंशपति सिंह गोड, रमेश सिंह, लालमन पनिका, और जबर शाह सिंह के रूप हुई है। ये सभी सीधी जिले के रहने वाले है।